ETV Bharat / state

बारिश के कारण फिर से रोकी गई केदारनाथ यात्रा, सुबह 8 हजार यात्रियों के भेजा गया था धाम - रात से बारिश जारी

केदारघाटी घाटी में शनिवार सुबह जैसे ही मौसम खुला तो बीच रास्ते में रोके गए 8 हजार यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया (Kedarnath dham yatra start). वहीं केदारनाथ धाम में फंसे 5 हजार यात्रियों को नीचे भेजा है. भारी बारिश (rain alert in uttarakhand) की वजह से दो दिनों से यात्रा बंद पड़ी हुई (Kedarnath dham yatra stopped) थी. हालांकि जैसे ही दोबारा से बदला मंडराने लगे तो यात्रा को फिर से रोक दिया गया (yatra stopped again due to rain).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 12:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 4:55 PM IST

रुद्रप्रयाग: दो दिन से केदारनाथ धाम की यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे आठ हजार भक्तों को आज सुबह केदारनाथ भेजा गया (Kedarnath dham yatra start). हालांकि देर रात से बारिश जारी थी (rain in Rudraprayag). बावजूद इसके यात्रियों को केदारनाथ दर्शनों के लिये भेजा गया, जबकि केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके पांच हजार से अधिक यात्रियों को वापस भेजा गया. आज भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया (rain alert in uttarakhand) है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देर रात से लगातार बारिश जारी है.

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है उसके चलते यात्रा मार्गों पर भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती है ऐसे में एहतियात के तौर पर रोक दी गयी है. सरकार ने सभी कर्मचारियों और राहत एंव बचाव एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने पहाड़ों में तीन दिन तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद तीन दिनों से लगातार बारिश भी हो रही है. बारिश के कारण जहां पहाड़ों में ठंड लौट आई है. वहीं केदारनाथ धाम की यात्रा पर भी बारिश का बुरा प्रभाव पड़ा है. लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को केदारनाथ धाम जाने वाले लगभग आठ हजार यात्रियों को सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, गौरीकुंड सहित अन्य यात्रा पड़ावों पर रोक दिया गया था.
पढ़ें- बदरीनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी, मोक्ष धाम में पड़ी कड़ाके की सर्दी

वहीं जो यात्रि केदारनाथ धाम गये थे, उन्हें केदारनाथ धाम में ही सुरक्षित रोका गया था. आज सुबह कुछ देर के लिये मौसम खुला, जिसके बाद यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे आठ हजार यात्रियों को केदारनाथ भेजा गया और बाबा केदार के दर्शन कर चुके यात्रियों को केदारनाथ धाम से नीचे भेजा गया. हालांकि अब मौसम एक बार फिर से खराब हो गया है, जिसके बाद यात्रा को पुन: रोका गया है.

केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने के बाद केदारनाथ के लिये संचालित होने वाली हेली सेवाएं भी उड़ान नहीं भर पा रही हैं. अब मौसम खुलने के बाद ही दोबारा यात्रा शुरू हो पायेगी. दूसरी ओर निचले क्षेत्रों में भी लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण आम जनता की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. इस बारिश के कारण अब पहाड़ों में हल्की ठंड भी लौट आई है.

रुद्रप्रयाग: दो दिन से केदारनाथ धाम की यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे आठ हजार भक्तों को आज सुबह केदारनाथ भेजा गया (Kedarnath dham yatra start). हालांकि देर रात से बारिश जारी थी (rain in Rudraprayag). बावजूद इसके यात्रियों को केदारनाथ दर्शनों के लिये भेजा गया, जबकि केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके पांच हजार से अधिक यात्रियों को वापस भेजा गया. आज भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया (rain alert in uttarakhand) है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देर रात से लगातार बारिश जारी है.

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है उसके चलते यात्रा मार्गों पर भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती है ऐसे में एहतियात के तौर पर रोक दी गयी है. सरकार ने सभी कर्मचारियों और राहत एंव बचाव एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने पहाड़ों में तीन दिन तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद तीन दिनों से लगातार बारिश भी हो रही है. बारिश के कारण जहां पहाड़ों में ठंड लौट आई है. वहीं केदारनाथ धाम की यात्रा पर भी बारिश का बुरा प्रभाव पड़ा है. लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को केदारनाथ धाम जाने वाले लगभग आठ हजार यात्रियों को सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, गौरीकुंड सहित अन्य यात्रा पड़ावों पर रोक दिया गया था.
पढ़ें- बदरीनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी, मोक्ष धाम में पड़ी कड़ाके की सर्दी

वहीं जो यात्रि केदारनाथ धाम गये थे, उन्हें केदारनाथ धाम में ही सुरक्षित रोका गया था. आज सुबह कुछ देर के लिये मौसम खुला, जिसके बाद यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे आठ हजार यात्रियों को केदारनाथ भेजा गया और बाबा केदार के दर्शन कर चुके यात्रियों को केदारनाथ धाम से नीचे भेजा गया. हालांकि अब मौसम एक बार फिर से खराब हो गया है, जिसके बाद यात्रा को पुन: रोका गया है.

केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने के बाद केदारनाथ के लिये संचालित होने वाली हेली सेवाएं भी उड़ान नहीं भर पा रही हैं. अब मौसम खुलने के बाद ही दोबारा यात्रा शुरू हो पायेगी. दूसरी ओर निचले क्षेत्रों में भी लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण आम जनता की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. इस बारिश के कारण अब पहाड़ों में हल्की ठंड भी लौट आई है.

Last Updated : Sep 17, 2022, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.