रुद्रप्रयाग: केदारनाथ नेशनल हाईवे पर स्कॉर्पियो कार हादसे में दो महिलाओं की मौत और एक व्यक्ति के लापता हो जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. रेस्क्यू ऑपरेशन देर से शुरू होने पर जन अधिकार मंच ने मौके पर ही शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसके साथ ही एसडीएम के तबादले की मांग की है.
जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित प्रसाद का कहना है कि जहां पर हादसा हुआ वहां से एसडीएम कार्यालय थोड़ी ही दूरी पर है. लेकिन घटना के दो घंटे बाद भी रेस्क्यू अभियान नहीं शुरू किया जा सका. उन्होंने कहा कि हादसे में घायल एक महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. मौके पर एंबुलेंस तो पहुंची, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होने की वजह से महिला की मौत हो गई.
मोहित प्रसाद ने आरोप लगाया कि तीन-तीन एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंचने के बाद भी घायल को ऑक्सीजन नहीं मिल पाना बड़े दुर्भाग्य की बात है. रेस्क्यू के लिए टीम के पास जो उपकरण होने चाहिए, वो उपलब्ध नहीं थे. जब भी कोई दुर्घटना होती है तो यही स्थिति देखने को मिलती है. ऐसे में उन्होंने एसडीएम के तबादले की मांग की है.
ये भी पढे़ं- रुद्रप्रयाग: गदेरे में बहकर आये बोल्डर, तोड़ दी ऊखीमठ-रांसी सड़क
बता दें, बीते रोज केदारनाथ हाईवे पर भटवाड़ीसैंण के पास स्कॉर्पियो कार मंदाकिनी नदी में गिर गई थी. इस हादसे में मीनाक्षी सजवाण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अलका असवाल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वाहन चालक राकेश स्कॉर्पियो सहित लापता है. वाहन में सवार अर्जुन सिंह हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
मृतकों के नाम
- मीनाक्षी सजवाण पुत्री गजेंद्र सिंह, निवासी नारी गांव, सतेराखाल.
- अलका असवाल(27) पत्नी पंकज असवाल, निवासी गीड़, तिलवाड़ा.