रुद्रप्रयागः विकासखण्ड जखोली के मयाली मुख्य बाजार से लगभग आधा किमी की दूरी पर एक शावक का मृत अवस्था में पड़ा मिला. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना राजस्व उप निरीक्षक को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
गुरुवार को तहसील कर्मचारी जखोली-मयाली मोटरमार्ग से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. तभी सड़क पर उन्हें शावक मृत अवस्था में पड़ा दिखाई दिया. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तत्काल इसकी सूचना राजस्व उप निरीक्षक को दी. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी सुभाष चंद्र नौटियाल भी पहुंच गए.
ये भी पढ़ेंःअच्छी खबरः अब जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक साथ खड़े हो सकेंगे 20 प्लेन
क्षेत्राधिकारी सुभाष चन्द्र नौटियाल का कहना है कि शावक की उम्र करीब आठ महीने का लग रही है. प्रथमदृष्या लग रहा है कि शावक की मौत पहाड़ी से गिरने के कारण हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.