रुद्रप्रयाग: जखोली विकासखंड के पूर्वी बांगर के घंगासू में तीन दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ किया गया. इस मेले में मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने शिरकत की. साथ ही मेले में अतिथियों ने विभागीय स्टालों का उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया. मेला आयोजन के लिए विधायक ने दो लाख रुपए दिए. इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने क्षेत्र के विकास में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं, विधायक भरत सिंह चौधरी ने मेले के आयोजन के लिए दो लाख रुपए, घंगासू इंटर कॉलेज में बच्चों को बैठने लिए के लिए फर्नीचर हेतु दो लाख रुपए और कृषकों को 200 हल के लिए 450 रुपए प्रति हल के हिसाब से उपलब्ध कराने को कृषि विभाग को निर्देशित किया. इसमें 500 रुपए की सब्सिडी प्रति हल विधायक निधि से वहन किया जाएगा. इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने सड़क, पुल, संचार और शिक्षकों की समस्याओं को विधायक भरत सिंह चौधरी के सामने प्रमुखता से रखा.
ये भी पढ़ें: देश भर में बवाल, केरल में यूथ विंग की टॉर्च रैली, यूपी में 15 की मौत-705 गिरफ्तार
विधायक भरत सिंह चौधरी ने बताया कि क्षेत्रवासियों की सभी प्रमुख मांगों पर गंभीरता से काम किया जा रहा है. भुनालगांव बक्सीर खोड मोटर मार्ग का कार्य गतिमान पर है. पुल निर्माण हेतु टेंडर प्रकिया हो चुकी है. संचार सेवा के लिए क्षेत्र में टावर निर्माण के लिए सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है. शिक्षकों की कमी शासन स्तर पर वार्ता कर पूर्ण की जाएगी. क्षेत्र वासियों की सभी समस्याओं को 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.