ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम: तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ते ही 'लूट' पर उतरे व्यापारी, लड़खड़ाने लगी व्यवस्थाएं - केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ी

तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही केदारनाथ धाम में व्यवस्थाएं भी लड़खड़ाने लगी है. इसके अलावा व्यापारियों ने भी चीजें महंगी कर दी है.

kedarnath-dham
केदारनाथ धाम
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 4:13 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ते ही अव्यवस्थाएं भी हावी होने लगी हैं. धाम में रहने और खाने की समस्या हो रही है. तीर्थ यात्रियों की इस मजबूरी का होटल व्यापारियों ने फायदा उठाना शुरू कर दिया हैं. होटल व्यापारी एक कमरे के चार से पांच हजार रुपए तक ले रहे हैं, जबकि खाने की एक थाली डेढ़ से दौ से सौ रुपए की कर दी गई है.

अनलॉक-5 में छूट मिलने के साथ ही चारों धाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी गई. पहले जहां केदारनाथ धाम में रोज दो से ढाई हजार तीर्थयात्री पहुंच रहे थे तो बीते दो दिनों से रोज तीन से साढ़े तीन हजार तीर्थ यात्री आने लगे हैं. ऐसे में व्यवस्थाएं भी लड़खड़ाने लगी है.

तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ते ही 'लूट' पर उतरे व्यापारी.

पढ़ें- गौचर हवाई पट्टी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरेगा चिनूक हेलीकॉप्टर

71 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे धाम

अब तक 71,355 तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. इसमें से 17 हजार तीर्थ यात्रियों ने हेली सेवा का इस्तेमाल किया है. यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही व्यापारियों ने वहां लूट मचानी शुरू कर दी है. पहले होटल में जिस एक कमरें का एक से डेढ़ हजार रुपए लिया जा रहा था. वहीं, अब उस कमरे का चार से पांच हजार रुपए लिया जा रहा हैं. आंकड़ों के मुताबिक, अब केदारनाथ धाम में प्रतिदिन तीन से चार हजार यात्री पहुंच रहे हैं. 26 अक्टूबर को धाम में 3,312 तीर्थ यात्री पहुंचे थे.

9 हेली कंपनी दे रही है सेवा

केदारनाथ धाम के लिए 9 अक्टूबर से हेली सेवाएं शुरू होने के बाद से तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 16 नवंबर को भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु धाम पहुंच रहे है. श्रद्धालुओं की बढ़ी अचानक संख्या से पुलिस-प्रशासन भी परेशान नजर आ रहा है. तीर्थ यात्रियों की संख्या के हिसाब के धाम में व्यवस्थाएं जुटाना पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वीकेंड पर श्रद्धालुओं की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गई है. ऐसे में धाम में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ते ही अव्यवस्थाएं भी हावी होने लगी हैं. धाम में रहने और खाने की समस्या हो रही है. तीर्थ यात्रियों की इस मजबूरी का होटल व्यापारियों ने फायदा उठाना शुरू कर दिया हैं. होटल व्यापारी एक कमरे के चार से पांच हजार रुपए तक ले रहे हैं, जबकि खाने की एक थाली डेढ़ से दौ से सौ रुपए की कर दी गई है.

अनलॉक-5 में छूट मिलने के साथ ही चारों धाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी गई. पहले जहां केदारनाथ धाम में रोज दो से ढाई हजार तीर्थयात्री पहुंच रहे थे तो बीते दो दिनों से रोज तीन से साढ़े तीन हजार तीर्थ यात्री आने लगे हैं. ऐसे में व्यवस्थाएं भी लड़खड़ाने लगी है.

तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ते ही 'लूट' पर उतरे व्यापारी.

पढ़ें- गौचर हवाई पट्टी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरेगा चिनूक हेलीकॉप्टर

71 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे धाम

अब तक 71,355 तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. इसमें से 17 हजार तीर्थ यात्रियों ने हेली सेवा का इस्तेमाल किया है. यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही व्यापारियों ने वहां लूट मचानी शुरू कर दी है. पहले होटल में जिस एक कमरें का एक से डेढ़ हजार रुपए लिया जा रहा था. वहीं, अब उस कमरे का चार से पांच हजार रुपए लिया जा रहा हैं. आंकड़ों के मुताबिक, अब केदारनाथ धाम में प्रतिदिन तीन से चार हजार यात्री पहुंच रहे हैं. 26 अक्टूबर को धाम में 3,312 तीर्थ यात्री पहुंचे थे.

9 हेली कंपनी दे रही है सेवा

केदारनाथ धाम के लिए 9 अक्टूबर से हेली सेवाएं शुरू होने के बाद से तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 16 नवंबर को भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु धाम पहुंच रहे है. श्रद्धालुओं की बढ़ी अचानक संख्या से पुलिस-प्रशासन भी परेशान नजर आ रहा है. तीर्थ यात्रियों की संख्या के हिसाब के धाम में व्यवस्थाएं जुटाना पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वीकेंड पर श्रद्धालुओं की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गई है. ऐसे में धाम में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

Last Updated : Oct 29, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.