ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: हेली टिकट के नाम पर ठगी करने वाले होटल मैनेजर को भेजा जेल - Chardham yatra

यात्रा सीजन के दौरान कई तीर्थ यात्री हरिद्वार या अन्य क्षेत्रों में हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं. बाद में यात्रियों के साथ धोखा हो जाता है. कासगंज के रहने वाले रोहित चतुर्वेदी नाम के यात्री ने इसी मामले में गुप्तकाशी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

हेली टिकट के नाम पर ठगी करने वाला होटल मैनेजर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 8:04 PM IST

रुद्रप्रयाग: यात्रा सीजन में केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग के नाम पर भारी धांधली हुई है. आये दिन टिकट के नाम पर पैसा वसूलने के आरोप में कोई न कोई आरोपी गिरफ्तार हो रहा है. एक सप्ताह के भीतर तीन आरोपियों को पुलिस ने हरिद्वार से दबोचा है. जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है.

हेली टिकट के नाम पर ठगी करने वाला होटल मैनेजर गिरफ्तार.

दरअसल, यात्रा सीजन के दौरान कई तीर्थ यात्री हरिद्वार या अन्य क्षेत्रों में हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं. बाद में यात्रियों के साथ धोखा हो जाता है. कासगंज के रहने वाले रोहित चतुर्वेदी नाम के यात्री ने इसी मामले में गुप्तकाशी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि ऋषिकेश की एक्सप्लोर इंडिया डेस्टिनेशन ट्रैवल एजेंसी को 10 यात्रियों ने दो धाम दर्शन के लिये 79 हजार रुपये दिये थे. एजेंसी ने यात्रियों को पांच हेली टिकट देने का भी आश्वासन दिया था. लेकिन जब वे यहां पहुंचे तो उन्हें कोई हेली टिकट नहीं दिया गया और न ही धनराशि वापस लौटाई गई.

पढ़ें- अधिकारों को लेकर आंदोलित हुए छात्र, कॉलेज प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

रोहित ने बताया कि एजेंसी द्वारा प्रदान की गई होटल की सुविधा भी संतोषजनक नहीं थी. इस संबंध में जब भी एजेंसी से बात की गई तो वे टालमटोल करते नजर आये. गुप्तकाशी थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त हरिद्वार में है और द ग्रेट आनंदा होटल में मैनेजर के पद पर काम करता है. जिसके बाद गुप्तकाशी पुलिस ने ऋषिकेश के रहने वाले तरुण कुमार पाठक को द ग्रेट आनंदा होटल से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों से हेली टिकट के नाम पर कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ की जा रही है. अभी तक कई लोगों को पकड़ा जा चुका है. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार इस मामले में आरोपियों को पकड़कर उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है.

रुद्रप्रयाग: यात्रा सीजन में केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग के नाम पर भारी धांधली हुई है. आये दिन टिकट के नाम पर पैसा वसूलने के आरोप में कोई न कोई आरोपी गिरफ्तार हो रहा है. एक सप्ताह के भीतर तीन आरोपियों को पुलिस ने हरिद्वार से दबोचा है. जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है.

हेली टिकट के नाम पर ठगी करने वाला होटल मैनेजर गिरफ्तार.

दरअसल, यात्रा सीजन के दौरान कई तीर्थ यात्री हरिद्वार या अन्य क्षेत्रों में हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं. बाद में यात्रियों के साथ धोखा हो जाता है. कासगंज के रहने वाले रोहित चतुर्वेदी नाम के यात्री ने इसी मामले में गुप्तकाशी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि ऋषिकेश की एक्सप्लोर इंडिया डेस्टिनेशन ट्रैवल एजेंसी को 10 यात्रियों ने दो धाम दर्शन के लिये 79 हजार रुपये दिये थे. एजेंसी ने यात्रियों को पांच हेली टिकट देने का भी आश्वासन दिया था. लेकिन जब वे यहां पहुंचे तो उन्हें कोई हेली टिकट नहीं दिया गया और न ही धनराशि वापस लौटाई गई.

पढ़ें- अधिकारों को लेकर आंदोलित हुए छात्र, कॉलेज प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

रोहित ने बताया कि एजेंसी द्वारा प्रदान की गई होटल की सुविधा भी संतोषजनक नहीं थी. इस संबंध में जब भी एजेंसी से बात की गई तो वे टालमटोल करते नजर आये. गुप्तकाशी थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त हरिद्वार में है और द ग्रेट आनंदा होटल में मैनेजर के पद पर काम करता है. जिसके बाद गुप्तकाशी पुलिस ने ऋषिकेश के रहने वाले तरुण कुमार पाठक को द ग्रेट आनंदा होटल से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों से हेली टिकट के नाम पर कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ की जा रही है. अभी तक कई लोगों को पकड़ा जा चुका है. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार इस मामले में आरोपियों को पकड़कर उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है.

Intro:हेली टिकट धांधली का आरोपी हरिद्वार से गिरफ्तार
कासगंज के यात्रियों के साथ टिकट बुकिंग के नाम पर की थी धोखाधड़ी
एंकर -यात्रा सीजन में केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग के नाम पर भारी धांधलिया हुई हैं। आये दिन टिकट के नाम पर पैंसा वसूलने के आरोप में कोई न कोई आरोपी गिरफ्तार हो रहा है। एक सप्ताह के भीतर तीन आरोपियों को पुलिस ने हरिद्वार से दबोचा है, जिन्हे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। Body:दरअसल, यात्रा सीजन के दौरान कई तीर्थ यात्री हरिद्वार या अन्य क्षेत्रों में हेली टिकट की आॅनलाइन बुकिंग करते हैं, लेकिन बाद में यात्रियों के साथ धोखा हो जाता है। कासगंज निवासी रोहित चतुर्वेदी नाम के यात्री ने थाना गुप्तकाशी में शिकायत दर्ज कराई थी कि ऋषिकेश में स्थित एक्सप्लोर इंडिया डेस्टिनेशन ट्रैवल एजेंसी को 10 यात्रियों के दो धाम दर्शन के लिये 79 हजार रूपये दिये गये थे। एजेंसी ने यात्रियांे को पांच हेली टिकट देने का भी आश्वासन दिया था, लेकिन एजेंसी ने यात्रियों को कोई हेली टिकट नहीं दिये गये और ना ही टिकट के लिये दी गई धनराशि को एजेंसी ने वापस लौटाया। इसके अलावा एजेंसी द्वारा प्रदान की गई होटल की सुविधा भी संतोषजनक नहीं थी। इस संबंध में जब भी एजेंसी से बात की गई तो एजेंसी वाले टालमटोल कर देते थे। गुप्तकाशी थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त हरिद्वार में है तथा द ग्रेट आनंदा होटल में मैनेजर के पद पर काम करता है। जिसके बाद गुप्तकाशी पुलिस ने आरोपी तरूण कुमार पाठक पुत्र सुरेन्द्र नारायण निवासी सोमेश्वर नगर ऋषिकेश को द ग्रेट आनंदा होटल से गिरफ्तार कर दिया। एक्सप्लोर इंडिया डेस्टिनेशन ट्रैवल एजेंसी यही आरोपी चलाता था।Conclusion:पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों से हेली टिकट के नाम पर कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ की जा रही है। अभी तक कई लोगों को पकड़ा जा चुका है और उन्हें जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
बाइट - अजय सिंह, एसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.