रुद्रप्रयाग: द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात मद्महेश्वर धाम में भारी बारिश होेने से अफरा-तफरी का माहौल है. बारिश का पानी और मलबा मंदिर प्रांगण सहित आसपास के क्षेत्र में भर गया है. मंदिर में रह रहे लोग इधर-उधर सुरक्षित स्थानों पर भाग गये हैं. धाम में लगातार बारिश हो रही है. ऊपरी पहाड़ी में जल मोड़ नाली का निर्माण ना होने से नदी नाले उफान पर हैं.
पढ़ें-YELLOW ALERT: कुमाऊं मंडल में आज बारिश का अंदेशा, रहिए सतर्क
भारी बारिश से मंदिर में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा कि मद्महेश्वर धाम के ऊपरी पहाड़ी में जल मोड़ नाली का निर्माण नहीं होने से स्थिति विकट बनी हुई है. बारिश का पानी सीधे मंदिर में आकर अफरा तफरी का माहौल पैदा कर रहा है. उन्होंने शीघ्र प्रशासन से मद्महेश्वर धाम की सुरक्षा को लेकर जल मोड़ नाली का निर्माण किये जाने की मांग की है.