रुद्रप्रयाग: क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, जनपद की केदारघाटी में बारिश का कहर जारी है. बारिश से उसाड़ा गांव में भारी नुकसान हुआ है. गांव में जमीन धंसने से 10 से अधिक मकान जमींदोज हो गए हैं. जबकि 40 से अधिक परिवार ने अपने घर खाली करके विद्यालय और पंचायत भवन में शरण ली है.
केदारघाटी में बारिश कहर बनकर टूट रही है. बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. केदारघाटी से आपदा और बादल फटने की घटनाएं होने लगी हैं. घाटी के उसाड़ा गांव में बारिश के बाद जमीन धंसने से भारी नुकसान हुआ है. आपदा पीड़ित ग्रामीण खौफ साए में जीने को मजबूर हैं.
ग्राम प्रधान उसाड़ा कुंवर सिंह ने बताया कि गांव में जमीन धंसने से भारी तबाही मची है. कई घर जमींदोज हो गए हैं. जिस कारण लोगों ने गांव छोड़ दिया है. वहीं, गांव में सड़क धंसने के बाद लोगों के आवासीय भवन टूट गए हैं.
पढ़ें: पानीपत लेकर आया धागा उत्पादन में क्रांति, इस वजह से पूरी दुनिया में है डिमांड
केदारघाटी के गुप्तकाशी में केदारनाथ हाईवे का 70 मीटर हिस्सा बारिश और भूस्खलन की भेंट चढ़ गया है. लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण हाईवे का निर्माण भी नहीं हो पा रहा है. किसी तरह से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है.