ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: कोरोनाकाल में वेतन विसंगतियों से खफा कर्मचारी, प्रदर्शन कर जताया रोष - Rudraprayag News

स्वास्थ्य व्यवस्था का जिम्मा संभाले कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों को लेकर धरना शुरू कर दिया है. जबकि, कर्मचारी कोरोनाकाल में दिन-रात कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वेतन विसंगतियों के चलते वे अपनी सेवाएं देने में असमर्थ हैं.

Rudraprayag News
प्रदर्शन करते कर्मचारी
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 6:02 PM IST

रुद्रप्रयाग: वेतन विसंगति को लेकर कोविड-19 चिकित्सालय कोटेश्वर में कार्यरत कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया है. कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. साथ ही कर्मचारियों को 47 प्रतिशत वेतन काटकर दिया जा रहा है. जिससे कर्मचारियों में खासा रोष है.

वेतन विसंगतियों से खफा कर्मचारी

गौर हो कि कोविड-19 चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्था का जिम्मा संभाले कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों को लेकर धरना शुरू कर दिया है. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 31 मार्च को जैड सिक्योरिटी के माध्यम से आइसोलेशन वार्ड में अप्रैल माह में 19 कर्मचारियों की नियुक्ति की थी. जिसमें एनएचएम के आधार पर कर्मचारियों को वेतन देने का जिक्र किया गया था, लेकिन जैड सिक्योरिटी कंपनी की ओर से वेतन में 47 प्रतिशत की कटौती के बाद उन्हें भुगतान किया जा रहा है.

पढ़ें- पढ़ें- MLA बोले अफसर नहीं मानते बात, सीएम नहीं सुनेंगे तो हाईकमान से करेंगे फरियाद

जिसका नियुक्ति के समय कहीं भी जिक्र नहीं किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी की ओर से इतना कम वेतन देना कर्मचारियों को मानसिक उत्पीड़न करना है. उन्होंने कहा कि इतने कम वेतन में परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है. जबकि कर्मचारी कोरोनाकाल में दिन-रात कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वेतन विसंगतियों के चलते वे अपनी सेवाएं देने में असमर्थ हैं.

रुद्रप्रयाग: वेतन विसंगति को लेकर कोविड-19 चिकित्सालय कोटेश्वर में कार्यरत कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया है. कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. साथ ही कर्मचारियों को 47 प्रतिशत वेतन काटकर दिया जा रहा है. जिससे कर्मचारियों में खासा रोष है.

वेतन विसंगतियों से खफा कर्मचारी

गौर हो कि कोविड-19 चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्था का जिम्मा संभाले कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों को लेकर धरना शुरू कर दिया है. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 31 मार्च को जैड सिक्योरिटी के माध्यम से आइसोलेशन वार्ड में अप्रैल माह में 19 कर्मचारियों की नियुक्ति की थी. जिसमें एनएचएम के आधार पर कर्मचारियों को वेतन देने का जिक्र किया गया था, लेकिन जैड सिक्योरिटी कंपनी की ओर से वेतन में 47 प्रतिशत की कटौती के बाद उन्हें भुगतान किया जा रहा है.

पढ़ें- पढ़ें- MLA बोले अफसर नहीं मानते बात, सीएम नहीं सुनेंगे तो हाईकमान से करेंगे फरियाद

जिसका नियुक्ति के समय कहीं भी जिक्र नहीं किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी की ओर से इतना कम वेतन देना कर्मचारियों को मानसिक उत्पीड़न करना है. उन्होंने कहा कि इतने कम वेतन में परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है. जबकि कर्मचारी कोरोनाकाल में दिन-रात कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वेतन विसंगतियों के चलते वे अपनी सेवाएं देने में असमर्थ हैं.

Last Updated : Sep 2, 2020, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.