ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के क्वांली गांव में स्वास्थ्य सचिव ने लगाई ग्राम चौपाल, सुनीं जनता की समस्याएं

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने रुद्रप्रयाग के क्वांली गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया. स्वास्थ्य सचिव ने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए. उन्होंने ये भी कहा कि शासन स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:29 AM IST

रुद्रप्रयाग: केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों को उपलब्ध कराने और उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण करने के उद्देश्य से ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में रुद्रप्रयाग जिले के गांव क्वांली में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार (Uttarakhand Health Secretary Dr R Rajesh Kumar) की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन (Village Chaupal organized in Kwanli village) किया गया. जिसमें स्थानीय ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को रखा.

ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि सरकार की मंशा दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों को योजनाओं की जानकारी देना है. उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं, उनका यथासंभव निराकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला स्तर की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. शासन स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः चंपावत: CM धामी 'किताब कौथिग' कार्यक्रम में हुए शामिल, छात्रों से भी मिले

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उन योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. जिन लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए गए हैं, वह अपना आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बना लें. इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कैंप लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने क्षेत्र में तैनात आशा, एएनएम को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सभी महिलाओं को समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएं. इसके साथ ही नियमित रूप से सभी गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करायी जाए.

चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान क्वांली संजय चौधरी ने कहा कि खेल मैदान न होने से क्षेत्र में बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ किए जाने की मांग की तथा आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्साधिकारी तथा स्वच्छक की नियुक्ति कर तैनाती की मांग की.

रुद्रप्रयाग: केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों को उपलब्ध कराने और उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण करने के उद्देश्य से ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में रुद्रप्रयाग जिले के गांव क्वांली में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार (Uttarakhand Health Secretary Dr R Rajesh Kumar) की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन (Village Chaupal organized in Kwanli village) किया गया. जिसमें स्थानीय ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को रखा.

ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि सरकार की मंशा दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों को योजनाओं की जानकारी देना है. उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं, उनका यथासंभव निराकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला स्तर की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. शासन स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः चंपावत: CM धामी 'किताब कौथिग' कार्यक्रम में हुए शामिल, छात्रों से भी मिले

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उन योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. जिन लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए गए हैं, वह अपना आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बना लें. इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कैंप लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने क्षेत्र में तैनात आशा, एएनएम को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सभी महिलाओं को समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएं. इसके साथ ही नियमित रूप से सभी गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करायी जाए.

चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान क्वांली संजय चौधरी ने कहा कि खेल मैदान न होने से क्षेत्र में बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ किए जाने की मांग की तथा आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्साधिकारी तथा स्वच्छक की नियुक्ति कर तैनाती की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.