ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: हरिद्वार क्लब ने जीती वालीबॉल प्रतियोगिता - uttarakhand news

रुद्रा क्लब द्वारा आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता को हरिद्वार क्लब ने जीत लिया है. हरिद्वार ने अगस्त्यमुनि की टीम को हराकर खिताब जीता.

rudraprayag news
rudraprayag news
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 8:16 PM IST

रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर के दुर्गाधार में रुद्रा क्लब की ओर से आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है. फाइनल मैच हरिद्वार और अगस्त्यमुनि की टीमों के बीच खेला गया. हरिद्वार की टीम विजेता रही. प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शुभम गैरोला मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे.

दुर्गाधार में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता में 10 टीमों ने प्रतिभाग किया था. हरिद्वार क्लब, श्रीनगर क्लब, प्रमोद फ्रेंड्स क्लब बावई और अगस्त्य ऋषि क्लब अगस्त्यमुनि सेमीफाइनल में पहुंचे थे.

पहला सेमीफाइनल मुकाबल अगस्त्यमुनि और बावई के बीच खेला गया. ये मुकाबला जीतकर अगस्त्यमुनि ने फाइनल में प्रवेश किया. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हरिद्वार व श्रीनगर के बीच खेला गया. हरिद्वार ने श्रीनगर पर श्रेष्ठता साबित कर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल मुकाबले में अगस्त्यमुनि को हरिद्वार ने हरा दिया.

विजेता टीम हरिद्वार को 11 हजार रुपए एवं ट्रॉफी और उपविजेता अगस्त्यमुनि की टीम को 51 सौ रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका उमेद सिंह गुसाईं व महावीर सिंह गुसाईं ने निभाई.

ये भी पढ़ेंः व्हाट्सएप कक्षाओं पर रोक, प्रोफेसरों को ऑनलाइन देना होगा लेक्चर

वहीं, प्रतियोगिता के दौरान देवेंद्र बर्तवाल, प्रधान अमित प्रदाली, सुलेखा गुसाईं, सामाजिक कार्यकर्ता बलदेव सिंह नेगी, देवेश नौटियाल, यशवंत सिंह गुसाईं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रेम सिंह गुसाईं, पूर्व प्रधान बोरा शकुंतला गुसाईं, कुंवर सिंह, वीरेंद्र सिंह, लखपत सिंह, सुरेंद्र सिंह नेगी, जीतपाल सिंह, कैप्टन महावीर सिंह गुसाईं, प्रधानाचार्य उमेद सिंह गुसाईं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रह्लाद गुसाईं, प्रदीप नेगी, हेमंत गुसाईं, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष युद्धवीर गुसाईं, धनपाल गुसाईं, शैलेंद्र गुसाईं, सुरेंद्र किशन गुसाईं, विनोद गुसाईं, महेश गुसाईं, ताजबर गुसाईं, भगवान सिंह गुसाईं, अमित गुसाईं, अनिल गुसाईं, दीपक सचिन और गोकुल मौजूद थे.

रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर के दुर्गाधार में रुद्रा क्लब की ओर से आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है. फाइनल मैच हरिद्वार और अगस्त्यमुनि की टीमों के बीच खेला गया. हरिद्वार की टीम विजेता रही. प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शुभम गैरोला मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे.

दुर्गाधार में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता में 10 टीमों ने प्रतिभाग किया था. हरिद्वार क्लब, श्रीनगर क्लब, प्रमोद फ्रेंड्स क्लब बावई और अगस्त्य ऋषि क्लब अगस्त्यमुनि सेमीफाइनल में पहुंचे थे.

पहला सेमीफाइनल मुकाबल अगस्त्यमुनि और बावई के बीच खेला गया. ये मुकाबला जीतकर अगस्त्यमुनि ने फाइनल में प्रवेश किया. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हरिद्वार व श्रीनगर के बीच खेला गया. हरिद्वार ने श्रीनगर पर श्रेष्ठता साबित कर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल मुकाबले में अगस्त्यमुनि को हरिद्वार ने हरा दिया.

विजेता टीम हरिद्वार को 11 हजार रुपए एवं ट्रॉफी और उपविजेता अगस्त्यमुनि की टीम को 51 सौ रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका उमेद सिंह गुसाईं व महावीर सिंह गुसाईं ने निभाई.

ये भी पढ़ेंः व्हाट्सएप कक्षाओं पर रोक, प्रोफेसरों को ऑनलाइन देना होगा लेक्चर

वहीं, प्रतियोगिता के दौरान देवेंद्र बर्तवाल, प्रधान अमित प्रदाली, सुलेखा गुसाईं, सामाजिक कार्यकर्ता बलदेव सिंह नेगी, देवेश नौटियाल, यशवंत सिंह गुसाईं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रेम सिंह गुसाईं, पूर्व प्रधान बोरा शकुंतला गुसाईं, कुंवर सिंह, वीरेंद्र सिंह, लखपत सिंह, सुरेंद्र सिंह नेगी, जीतपाल सिंह, कैप्टन महावीर सिंह गुसाईं, प्रधानाचार्य उमेद सिंह गुसाईं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रह्लाद गुसाईं, प्रदीप नेगी, हेमंत गुसाईं, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष युद्धवीर गुसाईं, धनपाल गुसाईं, शैलेंद्र गुसाईं, सुरेंद्र किशन गुसाईं, विनोद गुसाईं, महेश गुसाईं, ताजबर गुसाईं, भगवान सिंह गुसाईं, अमित गुसाईं, अनिल गुसाईं, दीपक सचिन और गोकुल मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.