रुद्रप्रयाग: गुप्तकाशी थानाध्यक्ष का थाने के अंदर पुशअप्स की वायरल फोटो को लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां फैली हैं. ऐसे में एक ओर लोग इसे पुलिस को सीओ द्वारा दंड के रूप में परिभाषित कर रहे हैं, तो दूसरी ओर पुलिस विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार यह नियमानुसार विभागीय प्रक्रिया है, जो विभागीय कर्मचारियों को दुरुस्त करने के लिए फिटनेस का डेमो मात्र है.
विभागीय कर्मचारियों को चुस्त-दुरुस्त रखने, स्वच्छता और विभागीय अभिलेखों के रखरखाव को लेकर वर्ष भर में दो बार सीओ द्वारा और एक बार एसपी द्वारा सभी स्थानों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाता है. ऐसे में जब सीईओ विमल सिंह रावत द्वारा गुप्तकाशी में निरीक्षण किया जा रहा था, तब थानाध्यक्ष अजय जाटव की पुशअप्स करते हुए एक फोटो वायरल हुई है.
सीओ विमल रावत ने बताया कि यह एक विभागीय प्रक्रिया है, जो वर्षों से चली आ रही है. नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद द्वारा 75 डे छोटे-छोटे एक्सरसाइज करने के उद्देश्य से प्रत्येक थाने में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की फिटनेस को देखते हुए उन्हें सामान्य जानकारी डेमो के माध्यम से दी जाती है. उन्होंने कहा कि फोटो में थाना अध्यक्ष द्वारा जो पुशअप्स किया जा रहा था. वह अन्य विभागीय कर्मचारियों के लिए एक डेमो था.
ये भी पढ़ें: 'डॉक्टर' बनी मित्र पुलिस, बेहोश पर्यटक को दिया CPR, मुश्किल वक्त में बचाई जान
थानाध्यक्ष अजय जाटव ने बताया कि अन्य कर्मचारियों को पुशअप्स करने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन कई विभागीय कर्मचारी ढंग से नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में उन्हें खुद डेमो के माध्यम से पुशअप्स करके दिखाना पड़ा. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को योग के बारे में भी उनके द्वारा बताया गया है. यह विभागीय प्रक्रिया है.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट में आ रहा प्रांतीय पुलिस सेवा के ढांचे का प्रस्ताव, बदलाव पर ये भी है चर्चा