रुद्रप्रयाग: जिले के जंगलों में आग लगने के कारण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वनों में लगी आग के कारण जंगली जानवर भी परेशान नजर आ रहे हैं. बुधवार सुबह रुद्रप्रयाग के निकटवर्ती गांव दरमोला के जंगलों में आग लग जाने के कारण एक गुलदार गांव के एक घर में घुस गया. दहशत में लोगों ने गुलदार को घर के अंदर ही कैद कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम 5 घंटे के बाद भी रेस्क्यू नहीं कर पाई.
जंगल में लगी आग के कारण जहां आम जनता की दिक्कतें बढ़ गई हैं. वहीं जंगली जानवर अपनी जान बचाने के लिए आबादी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं. बुधवार सुबह जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के निकटवर्ती गांव दरमोला के जंगलों में आग लग गई. आग लगने के कारण जंगल से एक गुलदार गांव की ओर भागा. पहले तो गुलदार ने एक कुत्ते को निवाला बनाया और फिर एक घर में घुस गया.
गुलदार के आबादी क्षेत्र में प्रवेश करने के कारण इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. साथ ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. हालांकि वन विभाग अभी तक गुलदार का रेस्क्यू करने में नाकामयाब है.