रुद्रप्रयाग: पदोन्नति में आरक्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे राज्य व्यापी आंदोलन के तहत शनिवार को भी सामान्य एवं ओबीसी कार्मिक हड़ताल पर रहें. इस दौरान कर्मियों ने कार्यालयों से विरत रहकर धरना दिया. इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई न्याय की लड़ाई है. मांग पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
पढ़ें- देहरादून: आंदोलनरत कर्मचारी एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया अपनी जान को खतरा
दरअसल, पदोन्नति में आरक्षण पूरी तरह से समाप्त करने को लेकर जिले के विभिन्न विभागों के कार्मिक विकास भवन स्थित धरना स्थल पर पहुंचे और छठवें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. धरना स्थल पर कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की. वहीं इस दौरान यह तय किया गया कि यदि विदेश भावना से प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के विरूद्ध साजिश की गई तो कर्मचारी प्राणों की आहुति देने में भी पीछे नहीं हटेंगे.
वहीं, दूसरी ओर जनरल ओबीसी कार्मिक एसोसिएशन अगस्त्यमुनि ने सरकार के खिलाफ हुंकार रैली निकाली. भारी बारिश के बाबजूद पुराना देवल से थाना अगस्त्यमुनि तक निकली हुंकार रैली में सैकड़ों की संख्या में कार्मिकों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान कार्मिकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.