ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे गढ़वाल सांसद, कई मोटरमार्गों का करेंगे शिलान्यास - MP Representative Vijay Kapravan

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत चमोली जिले के दौरे के बाद सोमवार से रुद्रप्रयाग जनपद के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे गढ़वाल सांसद
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:05 PM IST

रुद्रप्रयाग: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत चमोली जिले के दौरे के बाद सोमवार से रुद्रप्रयाग जनपद के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे. इस दौरान वह जिले में 7 मोटरमार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. साथ ही मंगलवार को कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता भी करेंगे.

सांसद प्रतिनिधि विजय कप्रवान ने बताया कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे. इस दौरान मोटरमार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ ही लोगों से जनसंपर्क भी करेंगे, उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को सांसद पहले भणज, ग्वाड, मचकंडी मोटरमार्ग और फिर भीरी, टेमरिया, फेगू मोटरमार्ग व पलद्वाडी, सेमल मोटर मार्ग का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही भणज, मचकंडी, कणसिल, क्यूंजा, कंडारा में जन संपर्क भी करेंगे.

पढ़े- उत्तराखंड: 2017 की हार से भी कांग्रेस नहीं ले रही सबक, 'नाक' के चक्कर में दाव पर साख

वहीं, उन्होंने आगे बताया कि 21 जुलाई को चोपता, भौंसाल, कुण्डा दानकोट मोटरमार्ग, बंदरतोली-मवाणगांव मोटरमार्ग व भरदार क्षेत्र के धदी-सेरा मोटरमार्ग का लोकार्पण करेंगे. जबकि, बेन्जी-गंगतल मोटर मार्ग का शिलान्यास करेंगे, उन्होंने बताया कि इसी दिन सांसद कार्यकर्ताओं से भी भेंटवार्ता करेंगे.

रुद्रप्रयाग: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत चमोली जिले के दौरे के बाद सोमवार से रुद्रप्रयाग जनपद के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे. इस दौरान वह जिले में 7 मोटरमार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. साथ ही मंगलवार को कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता भी करेंगे.

सांसद प्रतिनिधि विजय कप्रवान ने बताया कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे. इस दौरान मोटरमार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ ही लोगों से जनसंपर्क भी करेंगे, उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को सांसद पहले भणज, ग्वाड, मचकंडी मोटरमार्ग और फिर भीरी, टेमरिया, फेगू मोटरमार्ग व पलद्वाडी, सेमल मोटर मार्ग का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही भणज, मचकंडी, कणसिल, क्यूंजा, कंडारा में जन संपर्क भी करेंगे.

पढ़े- उत्तराखंड: 2017 की हार से भी कांग्रेस नहीं ले रही सबक, 'नाक' के चक्कर में दाव पर साख

वहीं, उन्होंने आगे बताया कि 21 जुलाई को चोपता, भौंसाल, कुण्डा दानकोट मोटरमार्ग, बंदरतोली-मवाणगांव मोटरमार्ग व भरदार क्षेत्र के धदी-सेरा मोटरमार्ग का लोकार्पण करेंगे. जबकि, बेन्जी-गंगतल मोटर मार्ग का शिलान्यास करेंगे, उन्होंने बताया कि इसी दिन सांसद कार्यकर्ताओं से भी भेंटवार्ता करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.