रुद्रप्रयाग: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के गढ़वाल मंडल प्रभारी सुरेश बिष्ट एवं रुद्रप्रयाग जिला प्रभारी ईश्वरी चन्द्र मैखुरी ने रुद्रप्रयाग से लेकर केदारघाटी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना. साथ ही समस्याओं के निस्तारण का भरोसा भी दिया. प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के गढ़वाल मंडल प्रभारी सुरेश बिष्ट एवं रुद्रप्रयाग जिला प्रभारी ईश्वरी चन्द्र मैखुरी के जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर व्यापारियों में उत्साह देखा गया.
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, चन्द्रापुरी, भीरी गुप्तकाशी और ऊखीमठ का दौरा करते हुए व्यापारियों से मुलाकात की. इस दौरान जिला प्रभारी ईश्वरी प्रसाद मैखुरी ने कहा कि कोरोना के कारण व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि व्यापारियों की न्यायोचित मांगों को जल्द से जल्द नहीं माना गया तो संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगा. इस अवसर पर गढ़वाल प्रभारी सुरेश बिष्ट ने संगठन को मजबूत करने का आग्रह किया और समस्त व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया.
यह भी पढ़ें-क्वारंटाइन सेंटर आत्महत्या मामले में CM सख्त, नोडल अधिकारी और डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश
जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना ने कहा कि अगस्त्यमुनि में आगामी व्यापार मंडल के चुनाव संपन्न होने तक जिला उद्योग व्यापार मंडल की ओर से प्रमोद गोसाई को कार्यकारी अध्यक्ष नामित किया गया है. निवर्तमान अध्यक्ष मोहन रौतेला को छोड़कर समस्त नगर कार्यकारिणी को पुनः जीवित किया जाता है एवं कार्यकारिणी के सदस्यों से आग्रह किया जाता है कि आगामी चुनाव तक कार्यकारी अध्यक्ष का सहयोग कर व्यापार हितों में अपना योगदान दें.
इस अवसर पर नवनियुक्त जिला संयुक्त महामंत्री राजीव भट्ट का प्रदेश नेतृत्व ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. गढ़वाल प्रभारी सुरेश बिष्ट ने कहा कि सभी व्यापारियों को दल-गत राजनीति से ऊपर उठकर संगठन को मजबूत करना चाहिए. इस मौके पर जिला महामंत्री मोहन रौतेला, गौरीकुंड व्यापार संघ अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी, चन्द्रमोहन सेमवाल, जितेंद्र सिंह राणा, कैलाश पुष्पवान, नवदीप नेगी, रामस्वरूप त्रिवेदी, हरिमोहन भट्ट, महेश बत्र्वाल, जय प्रकाश पंवार, भारत भूषण, संदीप बत्र्वाल, रविंद्र पंवार, रविंद्र पुष्पवान, प्रमोद नेगी, दिनेश त्रिवेदी, अनिल रावत सहित कई व्यापारी उपस्थित थे.