रुद्रप्रयाग: चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली आज गुरुवार को अपने शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में पहुंच गई हैं. अब सात माह तक गोपीनाथ मंदिर में ही गोपीनाथ भगवान के साथ साथ भगवान रुद्रनाथ के भी दर्शन होंगे. इस दौरान मंदिर परिसर में भगवान रुद्रनाथ के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट 17 अक्टूबर को शाम 7 बजे पूरे विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद किए गए थे. इसके बाद भगवान रुद्रनाथ की डोली पनार बुग्याल से होते हुए रात्रि विश्राम के लिए डुमक गांव पहुंची थी, जहां से कुंजो मैकोट गांव के पास रात्रि विश्राम के बाद आज भगवान रुद्रनाथ की डोली गोपीनाथ मंदिर स्थित अपने शीतकालीन गद्दी स्थल पहुंच गई है.
पढ़ें- केदारपुरी में पूजा फिर केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास, देखें PM का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
वहीं, तीर्थ पुरोहित हरीश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले सात महीने भगवान रुद्रनाथ के दर्शन गोपीनाथ मंदिर परिसर में होंगे. गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली पहुंचने पर गोपेश्वर नगर सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.