ETV Bharat / state

चार पुलिसकर्मियों को मिला 'पुलिस मैन ऑफ द मंथ' सम्मान, SP ने दिये जरूरी टिप्स - चार पुलिसकर्मी बने पुलिस मैन ऑफ द मंथ

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार कर्मियों को 'पुलिस मैन ऑफ द मंथ' से सम्मानित किया है.

Rudraprayag latest news
रुद्रप्रयाग न्यूज
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 2:32 PM IST

रुद्रप्रयाग: पुलिस लाइन रतूड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार कर्मियों को 'पुलिस मैन ऑफ द मंथ' से सम्मानित किया गया है. साथ ही केदारनाथ यात्रा सकुशल संपन्न होने पर सभी को बधाई दी गई. दरअसल, जनपद में नियुक्त कार्मिकों का मासिक सम्मेलन आयोजित गया था, जिसमें कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने सम्मेलन में सभी प्रभारियों को कोरोना के सभी नियमों का पालन करने, फेस शील्ड का प्रयोग किये जाने, मास्क का प्रयोग करने व सभी नियम पूर्ण रूप से पालन करवाये जाने को लेकर निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि ’जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं’ की तर्ज पर स्वयं व अपने परिवार का ध्यान रखा जाए. वर्तमान में प्रचलित सर्दी के मौसम में अपना विशेष ध्यान रखे जाने के लिए कहा.

उन्होंने प्रभारियों को निर्देशित किया कि पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस में नियुक्त सभी कार्मिकों व उनके आश्रितों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसके लिए सभी कार्मिकों को अपना एवं आश्रित सदस्यों का विवरण आईएफएफएस पोर्टल पर अपलोड किया जाए. सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार कार्मिक राजेश कुमार, राजेश, रियाज अली व साधना शुक्ला को ’पुलिस मैन ऑफ द मंथ’ के रूप में सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

पढ़ें- प्रदेश के मंदिरों को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने पर जोर, महाराज ने ली बैठक

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षकों व समस्त अधिकारियों के साथ जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा की. एसपी ने सभी को निर्देशित किया कि वर्ष 2020 के सभी लंबित केसों का गुण-दोष के आधार पर निस्तारण करें. इसके साथ ही एसपी ने साइबर के मामलों को लेकर निर्देश दिये हैं कि इसमें केवल अपराध पंजीकृत करना ही नहीं, बल्कि संबंधित अपराध का खुलासा कर पीड़ित को न्याय दिलाना है.

रुद्रप्रयाग: पुलिस लाइन रतूड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार कर्मियों को 'पुलिस मैन ऑफ द मंथ' से सम्मानित किया गया है. साथ ही केदारनाथ यात्रा सकुशल संपन्न होने पर सभी को बधाई दी गई. दरअसल, जनपद में नियुक्त कार्मिकों का मासिक सम्मेलन आयोजित गया था, जिसमें कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने सम्मेलन में सभी प्रभारियों को कोरोना के सभी नियमों का पालन करने, फेस शील्ड का प्रयोग किये जाने, मास्क का प्रयोग करने व सभी नियम पूर्ण रूप से पालन करवाये जाने को लेकर निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि ’जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं’ की तर्ज पर स्वयं व अपने परिवार का ध्यान रखा जाए. वर्तमान में प्रचलित सर्दी के मौसम में अपना विशेष ध्यान रखे जाने के लिए कहा.

उन्होंने प्रभारियों को निर्देशित किया कि पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस में नियुक्त सभी कार्मिकों व उनके आश्रितों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसके लिए सभी कार्मिकों को अपना एवं आश्रित सदस्यों का विवरण आईएफएफएस पोर्टल पर अपलोड किया जाए. सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार कार्मिक राजेश कुमार, राजेश, रियाज अली व साधना शुक्ला को ’पुलिस मैन ऑफ द मंथ’ के रूप में सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

पढ़ें- प्रदेश के मंदिरों को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने पर जोर, महाराज ने ली बैठक

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षकों व समस्त अधिकारियों के साथ जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा की. एसपी ने सभी को निर्देशित किया कि वर्ष 2020 के सभी लंबित केसों का गुण-दोष के आधार पर निस्तारण करें. इसके साथ ही एसपी ने साइबर के मामलों को लेकर निर्देश दिये हैं कि इसमें केवल अपराध पंजीकृत करना ही नहीं, बल्कि संबंधित अपराध का खुलासा कर पीड़ित को न्याय दिलाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.