रुद्रप्रयागः अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में पहाड़ी इलाकों में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है. केदारनाथ से आठ किमी दूरी पर स्थित वासुकी ताल में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.
हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के बाद निचले क्षेत्रों में भी ठंड का एहसास होने लगा है. इसी कड़ी में केदारनाथ धाम से आठ किमी दूर वासुकी ताल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. वासुकी ताल में पहली ही बर्फ जमनी शुरू हो चुकी है. वासुकी ताल में हुई बर्फबारी से केदारनाथ धाम में भी ठंडक बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेंः हेमकुंड साहिब में भी पहुंची 4G इंटरनेट सेवा, Jio ने पहुंचाई फाइबर
बता दें कि वासुकी ताल हिमालयी क्षेत्र में स्थित है और केदारनाथ से आठ किमी दूर है. हर साल हजारों यात्री वासुकी ताल भ्रमण पर जाते हैं. वासुकी ताल में हुई बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्री यहां का रूख करेंगे. पर्यटकों और भक्तों को यहां ताजा बर्फबारी के दीदार भी होंगे.