ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग' : जलागम परियोजना के कर्मचारियों ने पीएम केयर्स फंड में दान किया दो दिन का वेतन - rudraprayag donation in pm care fund

कोरोना से जंग के लिए उत्तराखंड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना के कर्मचारियों ने अपने दो दिन और महिला प्रेरकों ने एक दिन का अपना मानदेय प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दान किया है.

रुद्रप्रयाग पीएम केयर फंड में दान न्यूज, donation in pm care fund from rudraprayag
गढ़वाल सांसद को चैक सौंपते परियोजना के टीम लीडर दीपक बेहरा.
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 7:10 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना से जंग में समाज का हर वर्ग सामने आ रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना रुद्रप्रयाग प्रभाग गबनीगांव के कर्मचारी भी आगे आएं हैं. इन कर्मचारियों ने अपने दो दिन और महिला प्रेरकों ने एक दिन का अपना मानदेय प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दान किया है.

51 हजार रुपये की धनराशि का चेक जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल की उपस्थिति में गढ़वाल सांसद को तीरथ सिंह रावत को सौंपा. परियोजना के टीम लीडर दीपक बेहरा ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है.

इसके अलावा परियोजना के अन्तर्गत गठित तीन सहकारिताएं वासुदेव स्वायत्त सहकारिता मयाली, श्री केदारबाबा स्वायत्त सहकारिता गुप्तकाशी व मन्दाकिनी स्वायत्त सहकारिता अगस्त्यमुनि ने अपने व्यवसाय में हुए लाभ से पांच-पांच हजार रुपये का सहयोग प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दिया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 52, देश में 937 मौतें

प्रोजेक्ट एसोसिएट चन्दन कुमार, यूनिट इंचार्ज गुप्तकाशी उम्मेद सिंह रावत, क्षेत्राधिकारी दिगम्बर सिंह, अध्यक्ष वासुदेव स्वायत्त सहकारिता श्रीमती अनिता कोठारी व श्रीमती लक्ष्मी देवी सचिव केदारबाबा स्वायत्त सहकारिता उपस्थिति थी.

रुद्रप्रयाग: कोरोना से जंग में समाज का हर वर्ग सामने आ रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना रुद्रप्रयाग प्रभाग गबनीगांव के कर्मचारी भी आगे आएं हैं. इन कर्मचारियों ने अपने दो दिन और महिला प्रेरकों ने एक दिन का अपना मानदेय प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दान किया है.

51 हजार रुपये की धनराशि का चेक जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल की उपस्थिति में गढ़वाल सांसद को तीरथ सिंह रावत को सौंपा. परियोजना के टीम लीडर दीपक बेहरा ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है.

इसके अलावा परियोजना के अन्तर्गत गठित तीन सहकारिताएं वासुदेव स्वायत्त सहकारिता मयाली, श्री केदारबाबा स्वायत्त सहकारिता गुप्तकाशी व मन्दाकिनी स्वायत्त सहकारिता अगस्त्यमुनि ने अपने व्यवसाय में हुए लाभ से पांच-पांच हजार रुपये का सहयोग प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दिया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 52, देश में 937 मौतें

प्रोजेक्ट एसोसिएट चन्दन कुमार, यूनिट इंचार्ज गुप्तकाशी उम्मेद सिंह रावत, क्षेत्राधिकारी दिगम्बर सिंह, अध्यक्ष वासुदेव स्वायत्त सहकारिता श्रीमती अनिता कोठारी व श्रीमती लक्ष्मी देवी सचिव केदारबाबा स्वायत्त सहकारिता उपस्थिति थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.