रुद्रप्रयाग: जिले में दो नवंबर से स्कूल खुलने जा रहे हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग भी इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है. एहतियातन सभी शिक्षकों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया जा रहा है. ताकि किसी भी हाल में बच्चों को संक्रमण से बचाया जा सके.
रुद्रप्रयाग में शिक्षकों ने स्कूल खुलने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वे छात्रों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है. हालांकि, पढ़ाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना एक बड़ी चुनौती है. सभी स्कूलों को सैनेटाइज किया जा रहा हैं. स्कूल आते-जाते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए इसके लिए छात्रों और अभिभावकों को जागरुक किया जा रहा है.
पढ़ें- हरक के चुनाव न लड़ने के ऐलान से भाजपा में 'भूकंप', हृदयेश बोलीं- कष्ट करुंगी दूर
मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्रानंद काला ने कहा कि स्कूल खुलने से पहले जिले के सभी शिक्षकों का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा. क्लास में छात्र सोशल डिस्टेंसिग के सा बैठे इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. स्कूल खोलने के लिए सरकार की तरफ से जो गाइ़ड लाइन जारी की गई उनका पूरा पालन किया जाएगा.