चमोली: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस बार भूकंप चमोली जिले में आया था. भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं है. इससे पहले 24 नवंबर और 8 दिसंबर को भी चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए थे.
जानकारी के मुताबिक शाम का चार बचकर 57 मिनट पर चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए थे. डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल गए थे. चमोली के अलावा रुद्रप्रयाग और उखीमठ में भी शाम को करीब पांच बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
पढ़ें- तस्वीरों में देखें धनोल्टी स्नोफॉल का खूबसूरत नजारा
जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र चमोली के पास रहा. भूकंप की तीव्रता 4.4 रिक्टर स्केल मापी गई है. बता दें कि चमोली भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है. ऐसे में बार-बार भूकंप का आना बड़े खतरा साबित हो सकता है.