रुद्रप्रयाग: गुप्तकाशी-छेनागाड़ मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है.
बता दें आज सुबह गुप्तकाशी से छेनागाड़ जा रहा मैक्स वाहन छेनागाड़ से लगभग दो किमी पहले दुर्घटनाग्रस्त होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर गुप्तकाशी पुलिस व डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे, जिसके बाद तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया.
पढ़ें- बदरीनाथ हाईवे पर बन गया बर्फ का पहाड़ !, रोड साफ करने में BRO को छूट रहे पसीने
घटना के वक्त वाहन में केवल चालक सुंदर सिंह रौथाण पुत्र गणेश सिंह ही मौजूद था. जिसकी इस दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई. डीडीआरएफ और पुलिस टीम शव को लेकर सड़क मार्ग पर पहुंची. जिसके बाद पंचायतनामा सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है.