रुद्रप्रयागः बच्छणस्यूं क्षेत्र के बामसू-चौथला-बाड़ा पेयजल योजना से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का संकट गहरा गया है. बामसू-चौथला के लोगों को पेयजल के काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. यहां नल तो लगे हैं, लेकिन पानी नहीं आ रहा है. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और ठेकेदार पर पेयजल योजना में घटिया निर्माण का आरोप लगाया है. वहीं, उन्होंने जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.
प्रधान सुधा कंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम कंडारी, सुखदेव कंडारी, शूरवीर कंडारी ने कहा कि घटिया निर्माण के चलते पेयजल योजना पर पानी नहीं चल रहा है. निर्माण के बाद से ही यह योजना हवाई साबित हुई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस योजना में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. साढ़े नौ किमी की इस योजना के निर्माण में करीब एक करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, लेकिन इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि योजना को क्षति पहुंचने से पानी का संकट गहरा गया है.
ये भी पढ़ेंः बूंद-बूंद को तरसे ग्रामीण, एक साल से क्षतिग्रस्त पर पड़ी पेयजल लाइन
सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम कंडारी ने बताया कि पेयजल स्रोत पर बनाया चैंबर खराब पड़ा है. पानी की सप्लाई सीधे गदेरे से हो रही है. यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. बीते एक महीने से गांव में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने जल निगम के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की.