ETV Bharat / state

मक्कूमठ से कैलाश के लिए रवाना हुए बाबा तुंगनाथ, 26 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:36 PM IST

Updated : May 16, 2023, 2:05 PM IST

बाबा तुंगनाथ को पंच केदारों में तृतीय केदार कहा जाता है. विश्व विख्यात बाबा तुंगनाथ की डोली मर्कटेश्वर से कैलाश के लिये रवाना हो गई है. चल विग्रह उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिये भूतनाथ मंदिर पहुंची. वहीं आगामी 26 अप्रैल को भगवान तुंगनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिये खोल दिये जाएंगे.

rudraprayag latest news
कैलाश के लिए रवाना हुए बाबा तुंगनाथ
कैलाश के लिए रवाना हुए बाबा तुंगनाथ

रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर तीर्थ मक्कूमठ से कैलाश के लिए रवाना हो गई है. भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर महिलाओं ने मंगल गीतों व भक्तों ने बाबा शंकर के उदघोषों से अगुआई की. पुढखी नामक स्थान पर पहुंचने पर भक्तों ने नये अनाज का भोग अर्पित कर विश्व शान्ति व समृद्धि की कामना की.

26 अप्रैल को खुलेंगे कपाट: भोग अर्पित करने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए भूतनाथ मन्दिर पहुंची. तथा 25 अप्रैल को भूतनाथ मन्दिर से रवाना होकर पाव, चिलियाखोड, पंगेर बनियाकुंड यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी. तथा 26 अप्रैल को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुंचने पर भगवान तुंगनाथ के कपाट वेद ऋचाओं के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेंगे.

कैलाश के लिये रवाना हुई डोली: सोमवार को भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर तीर्थ मक्कूमठ में ब्रह्म बेला पर विद्वान आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजायें संपन्न कर भगवान तुंगनाथ सहित तैतीस कोटी देवी-देवताओं का आह्वान किया. ठीक दस बजे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली का भव्य श्रृंगार कर आरती उतारी तथा भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली मर्कटेश्वर तीर्थ की तीन परिक्रमा कर कैलाश के लिए रवाना हुई. भगवान की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर भक्तों ने पुष्प से अगुवाई की तथा लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर मनौती मांगी.

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा 2023: हरिद्वार से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना, 25 वाहनों में सवार होकर चले 200 श्रद्धालु

ग्रामीणों ने बनाए नये व्यंजन: भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली खेत-खलिहानों में नृत्य करते हुए पुढखी नामक तोक पहुंची. जहां पर ग्रामीणों ने नये अनाज से अनेक व्यंजन बनाकर भगवान तुंगनाथ को नये अनाज का भोग अर्पित कर क्षेत्र के लिये खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की. नये अनाज का भोग अर्पित करने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए भूतनाथ मन्दिर पहुंची.

कैलाश के लिए रवाना हुए बाबा तुंगनाथ

रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर तीर्थ मक्कूमठ से कैलाश के लिए रवाना हो गई है. भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर महिलाओं ने मंगल गीतों व भक्तों ने बाबा शंकर के उदघोषों से अगुआई की. पुढखी नामक स्थान पर पहुंचने पर भक्तों ने नये अनाज का भोग अर्पित कर विश्व शान्ति व समृद्धि की कामना की.

26 अप्रैल को खुलेंगे कपाट: भोग अर्पित करने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए भूतनाथ मन्दिर पहुंची. तथा 25 अप्रैल को भूतनाथ मन्दिर से रवाना होकर पाव, चिलियाखोड, पंगेर बनियाकुंड यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी. तथा 26 अप्रैल को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुंचने पर भगवान तुंगनाथ के कपाट वेद ऋचाओं के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेंगे.

कैलाश के लिये रवाना हुई डोली: सोमवार को भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर तीर्थ मक्कूमठ में ब्रह्म बेला पर विद्वान आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजायें संपन्न कर भगवान तुंगनाथ सहित तैतीस कोटी देवी-देवताओं का आह्वान किया. ठीक दस बजे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली का भव्य श्रृंगार कर आरती उतारी तथा भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली मर्कटेश्वर तीर्थ की तीन परिक्रमा कर कैलाश के लिए रवाना हुई. भगवान की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर भक्तों ने पुष्प से अगुवाई की तथा लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर मनौती मांगी.

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा 2023: हरिद्वार से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना, 25 वाहनों में सवार होकर चले 200 श्रद्धालु

ग्रामीणों ने बनाए नये व्यंजन: भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली खेत-खलिहानों में नृत्य करते हुए पुढखी नामक तोक पहुंची. जहां पर ग्रामीणों ने नये अनाज से अनेक व्यंजन बनाकर भगवान तुंगनाथ को नये अनाज का भोग अर्पित कर क्षेत्र के लिये खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की. नये अनाज का भोग अर्पित करने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए भूतनाथ मन्दिर पहुंची.

Last Updated : May 16, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.