रुद्रप्रयाग: डीएम वंदना ने गंगा संरक्षण समिति की बैठक ली. जिसमें कहा कि गंगा किनारे बसे हुये गांव के ग्राम प्रधान, वन पंचायत और महिला मंगल दल को गंगा को स्वच्छ रखने के लिये गंगा जागरूकता का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में गंगा किनारे बसे गांव, जहां के नालों- नदियों का गंदा पानी अनाधिकृत रूप से सीधा नदी में आ रहा है. ऐसे सभी गांवों को स्वजल विभाग द्वारा चिह्नित कर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन की कार्य योजना बनाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वजल विभाग आगामी बैठक से पहले निर्देशों का पालन कर आख्या उपलब्ध कराएं अन्यथा वेतन पर रोक लगा दी जाएगी. जनपद में स्थित समस्त होटल, लॉज, धर्मशाला के कूड़ा निस्तारण और सीवेज ट्रीटमेंट प्लान की पूर्ण जानकारी प्रत्येक होटल मालिक से ली जाए. होटल-लॉज मालिक पूर्ण जानकारी दे कि होटल के संचालन के लिये किस प्रकार से कूड़े व सीवेज का निस्तारण किया जा रहा है.
पढ़ें: ग्रोथ सेंटर को लेकर CM की समीक्षा बैठक, ब्रांडिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग पर ध्यान देने का निर्देश
नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों को प्रत्येक घर मे अनिवार्य रूप से सीवेज पिट बनाने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकांश परिवारों ने पिट बना रखे हैं. जिन परिवारों के लिए शौच की निकासी पिट की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे परिवारों के लिए ईओ अपने नगरीय क्षेत्रों में अभियान चलाकर अनिवार्य रूप से पिट बनवाने के लिए अभियान चलाए.