रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने ब्लॉक के सभी 108 ग्राम पंचायतों का दौरा कर क्षेत्र पंचायत निधि से कोरोना सम्बंधी सामग्री वितरित की है. इस दौरान प्रमुख ने पूरे विकासखंड में कोविड - 19 के लिए स्थापित विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों में बाहरी राज्यों से गांव लौटे प्रवासियों से भी मुलाकात कर उन्हें सैनिटाइजर, मास्क व इन्फ्रा रेड थर्मामीटर भी वितरित किए.
प्रदीप थपलियाल ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सहयोग से पिछले छह दिनों से लगातार ब्लॉक की सभी 108 ग्राम पंचायतों में कोविड - 19 की प्रारम्भिक जांच के लिए जरूरी उपकरण वितरित किया है. इसके अतिरिक्त गांव में बेरोजगार युवाओं के लिए ब्लॉक से संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं से भी निकट भविष्य में बेरोजगारों को लाभान्वित करने की योजना बनाई जाएगी.
साथ ही ब्लॉक प्रमुख ने जल संस्थान के अधिकारियों से सभी क्वारंटाइन केंद्रों पर पेयजल की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: सभी जिलों के क्वारंटाइन सेंटरों के लिए बनाए जाएंगे एसडीएम स्तर के नोडल अधिकारी
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते वे जखोली ब्लॉक के साथ ही जनपद स्तर पर भी जनता के साथ-साथ प्रशासन की भी मदद करने में लगे हैं, उन्होंने अपने होटल में अधिकारियों व कर्मचारियों के रहने व खाने की निःशुल्क व्यवस्थाएं की है. इस दौरान क्षेत्र में उनके साथ ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कनिष्ठ उप प्रमुख कवीन्द्र सिंह सिंधवाल भी उपस्थित रहे.