रुद्रप्रयाग: वैसे तो हर समय भक्त अपने आराध्य बाबा केदार की भक्ति में झूमते रहते हैं, लेकिन सावन का महीना शुरू होते ही भक्त बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. बाबा केदार का महाभिषेक करने के लिये श्रद्धालु जल लेकर देश के अनेक हिस्सों से केदारनाथ धाम पहुंचते हैं.
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी विश्व विख्यात केदारनाथ के दरबार में सावन माह के पहले दिन हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे. श्रद्धालुओं ने बाबा केदार का जलाभिषेक किया.
पढ़ें- इस वजह से भगवान शिव को सावन में चढ़ाया जाता है जल, त्रेतायुग से चली आ रही है परंपरा
सावन माह के प्रथम दिन चन्द्रग्रहण समाप्त होने के बाद सुबह पांच बजे केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान से खोले गये. जिसके बाद मंदिर की सफाई और बाबा केदार की विशेष पूजा संपन्न की गईं. ठीक छह बजे मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गये. दक्षिण भारत से पहुंची एक टीम ने केदार मंदिर के प्रांगण में दक्षिण भारत का एक नृत्य प्रस्तुत किया.