ETV Bharat / state

सावन के दूसरे सोमवार को केदारधाम में लगा श्रद्धालुओं का तांता, 309 पहुंचा आंकड़ा - devotees in Kedardham on second Monday of Sawan

सावन मास के दूसरे सोमवार को 309 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. जिसके बाद अब तक बाबा केदार के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1785 हो गई है.

kedardham
सावन के दूसरे सोमवार को केदारधाम में लगा श्रद्धालुओं का तांता
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 7:17 PM IST

रुद्रप्रयाग: सावन के महीने की शुरूआत होते ही केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने लगी है. सावन में सैकड़ों श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाजरी लगाने पहुंच रहे हैं. सावन के दूसरे सोमवार के दिन केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा केदार का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. बरसात के बावजूद श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. सावन मास के दूसरे सोमवार को 309 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. जिसके बाद अब तक बाबा केदार के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1785 हो गई है.

सावन के दूसरे सोमवार को केदारधाम में लगा श्रद्धालुओं का तांता

केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं में बाबा के दर्शनों को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. केदारनाथ पैदल मार्ग बाबा केदार के जयकारों से गुंजायमान है. श्रद्धालुओं का कहना है कि केदारनाथ पहुंचकर एक अलग ही खुशी का अहसास हो रहा है. यहां का मौसम बहुत ही अच्छा है.

पढ़ें- आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, पैदल नापनी पड़ती है दूरी

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला ने कहा कि बाबा केदार की पूजा के लिये सावन के सोमवार का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि सावन माह में बाबा के श्रद्धालु बड़ी संख्या में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. सावन मास के दूसरे सोमवार को सुबह साढ़े तीन घंटे तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना की गई. जिसके बाद श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन करवाए गए.

पढ़ें- ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र बोले- हवा में फैल रहा कोरोना, श्याम जाजू हुए सेल्फ क्वारंटाइन

वहीं, जिलाधिकारी वंदना चैहान ने बताया कि स्वास्थ्य को देखते हुए बच्चों और बजुर्गों को देवस्थानम बोर्ड की ओर से केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में डंडी-कंडी का संचालन भी नहीं किया जा रहा है. केदारनाथ यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग में तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. यहां यात्रा पड़ावों पर मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है. यात्रा पड़ावों पर जिन लोगों को सरकारी दुकानें आवंटित की गई हैं, वे अपनी दुकानें खोल सकते हैं.

रुद्रप्रयाग: सावन के महीने की शुरूआत होते ही केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने लगी है. सावन में सैकड़ों श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाजरी लगाने पहुंच रहे हैं. सावन के दूसरे सोमवार के दिन केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा केदार का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. बरसात के बावजूद श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. सावन मास के दूसरे सोमवार को 309 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. जिसके बाद अब तक बाबा केदार के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1785 हो गई है.

सावन के दूसरे सोमवार को केदारधाम में लगा श्रद्धालुओं का तांता

केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं में बाबा के दर्शनों को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. केदारनाथ पैदल मार्ग बाबा केदार के जयकारों से गुंजायमान है. श्रद्धालुओं का कहना है कि केदारनाथ पहुंचकर एक अलग ही खुशी का अहसास हो रहा है. यहां का मौसम बहुत ही अच्छा है.

पढ़ें- आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, पैदल नापनी पड़ती है दूरी

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला ने कहा कि बाबा केदार की पूजा के लिये सावन के सोमवार का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि सावन माह में बाबा के श्रद्धालु बड़ी संख्या में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. सावन मास के दूसरे सोमवार को सुबह साढ़े तीन घंटे तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना की गई. जिसके बाद श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन करवाए गए.

पढ़ें- ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र बोले- हवा में फैल रहा कोरोना, श्याम जाजू हुए सेल्फ क्वारंटाइन

वहीं, जिलाधिकारी वंदना चैहान ने बताया कि स्वास्थ्य को देखते हुए बच्चों और बजुर्गों को देवस्थानम बोर्ड की ओर से केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में डंडी-कंडी का संचालन भी नहीं किया जा रहा है. केदारनाथ यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग में तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. यहां यात्रा पड़ावों पर मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है. यात्रा पड़ावों पर जिन लोगों को सरकारी दुकानें आवंटित की गई हैं, वे अपनी दुकानें खोल सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.