रुद्रप्रयाग: कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान जहां सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है. वहीं, कई लोग बिना मास्क के पहुंच रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोपड़ा में क्षेत्र के क्वीली, कुरझण, चोपड़ा, टेमना, डुंगरी, चापड़, उत्तरर्सू, पाली, सणगू, धारकोट, निरवाली, कोटी, मदोला, कोठगी, गंधारी, हटेड़ीखाल आदि गांवों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा टोकन से टीकाकरण की व्यवस्था की गई. दोपहर तक यहां 222 लोगों को टोकन मिल पाए थे. इसके बाद भी वहां काफी भीड़ थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों का एकलौता स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां पर टीकाकरण हो रहा है. जिस तरह से लोगों की भीड़ उमड़ रही है, उससे संक्रमण से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों का टीकाकरण कराने की मांग की है.
पढ़ें- एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन का प्रेशर हुआ कम, 50 मरीजों को दूसरी जगह किया शिफ्ट
प्रधान संगठन ने सीएम को भेजा पत्र
जिले के प्रधान संगठन ने प्रदेश के मुखिया को ज्ञापन भेजकर प्रदेश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का प्रकोप अत्यधिक बढ़ने पर रोक लगाने की मांग की है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में जिला उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह नेगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन हालात नाजुक होते जा रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क करने पर जानकारी प्राप्त हो रही है कि गांवों में हर दूसरा व्यक्ति बुखार से पीड़ित है. शहरी क्षेत्र की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान संक्रमण से बचाने के लिए अधिक है, मगर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. बाहरी राज्यों से गांवों में आने वाले प्रवासी बेरोकटोक घूम रहे हैं. सीमाओं पर भी सख्ती से जांच नहीं की जा रही है.
पढ़ें- रुड़की: निजी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 5 कोरोना मरीजों की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
वहीं, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जनपद टिहरी को जोड़ने वाली सीमा चिरबटिया क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां उन्होंने जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग के लिए लगे बैरियर पर नियुक्त पुलिस कर्मियों से संवाद स्थापित किया. साथ ही सैम्पलिंग के लिए नियुक्त स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की.