रुद्रप्रयाग: जनपद में बढ़ते नशे के कारोबार से सभी चिंतित हैं. यहां स्कूल और कॉलेज जाने वाले कई युवा इसकी लत में फंस चुके हैं. हालांकि रुद्रप्रयाग पुलिस लगातार सर्च आपरेशन कर नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है. फिर भी नशे के कारोबारियों पर कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है.
रुद्रप्रयाग में चरस बरामद: रुद्रप्रयाग पुलिस की एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जब उसने आधा किग्रा चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी सदानन्द पोखरियाल ने बताया कि आरोपी युवक तिलवाड़ा चौकी के अन्तर्गत बाबा भैरवनाथ मंदिर के पास में चरस को बेचने की फिराक में था. तभी एसओजी तथा थाने की टीम ने आरोपी को आधा किलो चरस के साथ धर दबोचा. आरोपी युवक गोपाल सिंह जगवाण पुत्र उम्मेद सिंह जगवाण, ग्राम सांदर तिलवाड़ा का निवासी है. अभियुक्त के खिलाफ अगस्त्यमुनि थाने में एसडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई में एसओजी की टीम में इंस्पेक्टर मनोज नेगी, एसआई संयोगिता रावत, चौकी इंचार्ज तिलवाड़ा और कॉस्टेबल रविन्द्र रावत सम्मिलित थे.
21 बोतल अवैध शराब के साथ नेपाली व्यक्ति गिरफ्तार: उधर 21 बोतल अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. संबंधित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस यात्राकाल शुरू होने से अब तक कुल 1339 अवैध बोतल शराब बरामद कर 62 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: शराब तस्करी का ये तरीका देख पुलिस के भी उड़े होश! केदारनाथ यात्रा पड़ाव में खपाने का था प्लान
अब तक 62 शराब तस्कर गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशन विभिन्न कस्बों में पुलिस टीम लगतार शराब की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चला रही है. पुलिस द्वारा एक के बाद एक शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस यात्रा मार्ग पर निरन्तर अवैध शराब एवं नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस चेकिंग के दौरान नेपाली युवक युवराज पुत्र राणा बहादुर निवासी महावे-4 थाना पादमाधार प्रणाली, प्रदेश कालीकोट नेपाल हाल निवास त्रियुगीनारायण के कब्जे से 21 बोतल अवैध शराब बरामद की. उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. वहीं यात्रा काल में अब तक पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कुल 40 मुकदमों में 62 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कुल 8.70 लाख लागत की 1339 शराब की बोतल बरामद कर चुकी है. पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध धरपकड़ अभियान जारी है.