रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम का एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो पक्ष केदारनाथ मंदिर के सामने ही आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि मंदिर में दर्शन के लिए लगी लाइन को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई थी, जो बाद में मारपीट तक पहुंच गई थी.
दरअसल, मॉनसून की विदाई होते ही केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या एक बार फिर से बढ़ गई हैं. श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में लगने के बाद बाबा केदार के दर्शन हो रहे है. कई बार भीड़ को काबू करने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे है. इसी वजह से कई बार केदारनाथ धाम में श्रद्धालु आपस में भीड़ जाते थे.
पढ़ें- तुंगनाथ मंदिर में पुजारियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट, भक्त ने पुजारी के सिर पर मारा लोटा, वीडियो वायरल
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के झगड़े का जो वीडियो सामने आया है, वो बुधवार 11 अक्टूबर की ही बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को भी केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी. इस बीच कुछ यात्री मंदिर परिसर में लगी लाइन में घुस गए, जिसका पहले से लाइन में लगे तीर्थयात्रियों ने विरोध किया.
बताया जा रहा है कि पहले से लाइन में लगे कुछ तीर्थयात्रियों ने जबरदस्ती लाइन में घूसने का प्रयास कर रहे भक्तों को धक्का दे दिया, जिस कारण दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई. देखते ही देखते बहस हाथापाईं तक पहुंच गई. वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से मामले का शांत कराया.
पढ़ें- देहरादून के BAR में DJ को लेकर जमकर तोड़फोड़, दो पक्षों में चले लात-घूंसे, मारपीट का वीडियो आया सामने
केदारनाथ पुलिस के अनुसार लाइन में लगने को लेकर यात्रियों के बीच आपस में बहस हुई थी. दोनों पक्षों को समझाने के बाद मामला शांत हो गया था. रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने बताया कि केदारनाथ धाम में भारी तादात में भक्त पहुंच रहे हैं. भक्तों की मंदिर परिसर से लंबी कतार लग रही है, जिस कारण किसी समय तीर्थयात्री आपस में भी लड़-झगड़ रहे हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को संभाला जा रहा है.
बता दें कि इस तरह के एक मामला हाल ही में तुंगनाथ मंदिर से भी सामने आया है. यहां मंदिर में पूजा को लेकर श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इसका घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी थी.