ETV Bharat / state

बाबा केदार की डोली यात्रा के समय कोरोना गाइडलाइन का रखा जाएगा ध्यान - Corona update in Rudraprayag

जनपद में कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर दिन 1500 से अधिक लोगों के सैम्पलिंग के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीथल ओंकारेश्वर मंदिर से रवानगी को लेकर भी डीएम ने दिशा-निर्देश जारी किये.

kedarnath-doli-will-come-out-of-ukhimath-tomorrow-with-corona-guideline
उखीमठ से निकलेगी बाबा केदार की डोली
author img

By

Published : May 13, 2021, 7:43 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना संक्रमण के चलते इसके बचाव एवं रोकथाम के लिए जनपद स्तर पर वृहद रूप से काम किया जा रहा है. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बृहस्पतिवार को विकास भवन में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की सैम्पलिंग के संबंध में बैठक ली. इसके साथ ही केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीथल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से कुंड-गुप्तकाशी-फाटा-सोनप्रयाग मोटर मार्ग से होते हुए गौरीकुंड पहुंचेगी. इस अवधि में आवागमन सहित अन्य गतिविधि पर प्रतिबंध रहेगा. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

प्रतिदिन 1500 से अधिक सैम्पलिंग के निर्देश

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद के विभिन्न स्थानों एवं दूरस्थ ग्रामों तक प्रतिदिन 800-100 व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जा रही है. प्रभारी अधिकारी सैम्पलिंग को प्रतिदिन 1500 से अधिक सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिये गये हैं. इसके लिए टीमों को पर्याप्त मात्रा में होम आइसोलेशन किट भी साथ में ले जाने के निर्देश दिये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल की किट तैयार करने के लिए तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं. जिलाधिकारी द्वारा जनपद की सीमा सिरोबगड़ में भी बाहर से आने वाले व्यक्तियों की भी अनिवार्यतः सैम्पलिंग करने के निर्देश दिये गये हैं.

सिरोबगड़ में सैम्पलिंग

सिरोबगड़ में सैम्पलिंग के द्वारा यदि कोई व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया जाता है तो उसे कोविड केयर सेन्टर तक पहुंचाने के लिए हर समय एक चिकित्सा एम्बुलेंस तैनात रखने के निर्देश दिये गये.

पढे़ं- कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन

कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

साथ ही आज जिलाधिकारी मनुज गोयल ने क्रीड़ा प्रांगण अन्तर्गत स्थापित कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया. कोविड केयर सेन्टर में तीन कोरोना से संक्रमित मरीज भर्ती पाये गये, जो उपचाराधीन हैं. जिलाधिकारी ने संबंधित चिकित्साधिकारी को मरीजों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें आवश्कतानुसार औषधियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. साथ ही कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं में तैनात कार्मिकों के रहने-खाने, शौचालय, साफ-सफाई, ऑक्सीजन की आपूर्ति इत्यादि की व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी को निर्देश दिए. केयर सेन्टर में वर्तमान में 82 बेड स्थापित हैं, जिनमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध है.

पढे़ं- उत्तराखंड : 14 मई को खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट

ऊखीमठ से निकलेगी केदारनाथ की डोली

केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीथल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से कुंड-गुप्तकाशी-फाटा-सोनप्रयाग मोटर मार्ग से होते हुए गौरीकुंड पहुंचेगी. इस अवधि में आवागमन सहित अन्य गतिविधि पर प्रतिबंधित रहेगा. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जनहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि भीड़-भाड़ जमा न हो यह निश्चित किया जाएगा. शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार 14 मई को सुबह सात बजे से दिन 12 बजे तक रोड, गली साइड की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों व अन्य राशन की दुकानें खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन उक्त तिथि में ही केदारनाथ की डोली गद्दीस्थल से गौरीकुंड पहुंचेगी. ऐसे में अनावश्यक भीड़-भाड़ जमा न हो इसके दृष्टिगत यहां पर संचालित सभी राशन की दुकानें बंद रखी जाएंगी. इसके अगले दिन 15 मई को प्रातः 07.00 बजे से मध्याह्नन 12 बजे तक दुकानें खुली रखने के निर्देश दिए गए हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड के मंत्रियों के निशाने पर क्यों हैं पूर्व CM त्रिवेंद्र, जानिए अंदर की कहानी

रुद्रप्रयाग: कोरोना संक्रमण के चलते इसके बचाव एवं रोकथाम के लिए जनपद स्तर पर वृहद रूप से काम किया जा रहा है. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बृहस्पतिवार को विकास भवन में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की सैम्पलिंग के संबंध में बैठक ली. इसके साथ ही केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीथल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से कुंड-गुप्तकाशी-फाटा-सोनप्रयाग मोटर मार्ग से होते हुए गौरीकुंड पहुंचेगी. इस अवधि में आवागमन सहित अन्य गतिविधि पर प्रतिबंध रहेगा. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

प्रतिदिन 1500 से अधिक सैम्पलिंग के निर्देश

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद के विभिन्न स्थानों एवं दूरस्थ ग्रामों तक प्रतिदिन 800-100 व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जा रही है. प्रभारी अधिकारी सैम्पलिंग को प्रतिदिन 1500 से अधिक सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिये गये हैं. इसके लिए टीमों को पर्याप्त मात्रा में होम आइसोलेशन किट भी साथ में ले जाने के निर्देश दिये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल की किट तैयार करने के लिए तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं. जिलाधिकारी द्वारा जनपद की सीमा सिरोबगड़ में भी बाहर से आने वाले व्यक्तियों की भी अनिवार्यतः सैम्पलिंग करने के निर्देश दिये गये हैं.

सिरोबगड़ में सैम्पलिंग

सिरोबगड़ में सैम्पलिंग के द्वारा यदि कोई व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया जाता है तो उसे कोविड केयर सेन्टर तक पहुंचाने के लिए हर समय एक चिकित्सा एम्बुलेंस तैनात रखने के निर्देश दिये गये.

पढे़ं- कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन

कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

साथ ही आज जिलाधिकारी मनुज गोयल ने क्रीड़ा प्रांगण अन्तर्गत स्थापित कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया. कोविड केयर सेन्टर में तीन कोरोना से संक्रमित मरीज भर्ती पाये गये, जो उपचाराधीन हैं. जिलाधिकारी ने संबंधित चिकित्साधिकारी को मरीजों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें आवश्कतानुसार औषधियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. साथ ही कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं में तैनात कार्मिकों के रहने-खाने, शौचालय, साफ-सफाई, ऑक्सीजन की आपूर्ति इत्यादि की व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी को निर्देश दिए. केयर सेन्टर में वर्तमान में 82 बेड स्थापित हैं, जिनमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध है.

पढे़ं- उत्तराखंड : 14 मई को खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट

ऊखीमठ से निकलेगी केदारनाथ की डोली

केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीथल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से कुंड-गुप्तकाशी-फाटा-सोनप्रयाग मोटर मार्ग से होते हुए गौरीकुंड पहुंचेगी. इस अवधि में आवागमन सहित अन्य गतिविधि पर प्रतिबंधित रहेगा. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जनहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि भीड़-भाड़ जमा न हो यह निश्चित किया जाएगा. शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार 14 मई को सुबह सात बजे से दिन 12 बजे तक रोड, गली साइड की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों व अन्य राशन की दुकानें खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन उक्त तिथि में ही केदारनाथ की डोली गद्दीस्थल से गौरीकुंड पहुंचेगी. ऐसे में अनावश्यक भीड़-भाड़ जमा न हो इसके दृष्टिगत यहां पर संचालित सभी राशन की दुकानें बंद रखी जाएंगी. इसके अगले दिन 15 मई को प्रातः 07.00 बजे से मध्याह्नन 12 बजे तक दुकानें खुली रखने के निर्देश दिए गए हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड के मंत्रियों के निशाने पर क्यों हैं पूर्व CM त्रिवेंद्र, जानिए अंदर की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.