रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाले नए पुल का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड श्रीनगर डिविजन के तहत आरसीसी डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी ने साढ़े 6 महीने में पुल का निर्माण किया. पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.
करीब एक करोड़ 70 लाख की लागत से निर्मित इस पुल का दस मीटर स्पान है, जबकि पुल 12 मीटर चौड़ा है. 15 फरवरी से पुल का विधिवत काम शुरू हुआ था, जो पूरा कर दिया गया है. हालांकि, साइड डेवलपमेंट का काम अभी जारी रहेगा.
पढ़ें- रुद्रपुर: चोरों ने पिथौरागढ़ के मुख्य कृषि अधिकारी के घर पर बोला धावा, नकदी और जेवर ले उड़े
पुल निर्माण से जनता ने भी राहत की सांस ली है. दरअसल, पिछले कई महीनों से स्थानीय लोग पुल निर्माण का इंतजार कर रहे थे. पुल न होने से वाहनों की आवाजाही बस अड्डे से हो रही थी जो अब बंद हो गई है. इसके साथ ही केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही चमोली जनपद के लोगों को राहत मिलेगी.
पढ़ें- रुद्रपुर: चोरों ने पिथौरागढ़ के मुख्य कृषि अधिकारी के घर पर बोला धावा, नकदी और जेवर ले उड़े
इस मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल ने पुल का उद्घाटन किया. पहले पुल का निर्माण मई माह तक किया जाना था, मगर लॉकडाउन के चलते पुल निर्माण में काफी देरी हुई.
पढ़ें-देहरादून: राजधानी के 19 स्थानों पर बनेगा स्मार्ट वेंडिंग जोन, कार्य तेज
उधर, आरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेपी शर्मा ने बताया कि कोरोना के चलते तीन महीने पुल के काम में दिक्कतें पेश आईं. सामान्य हालात होते तो तीन महीने में पुल तैयार कर दिया जाता. उन्होंने पुल को नगर की जनता को समर्पित करते हुए शुभकामनाएं दी.