रुद्रप्रयाग: नोएडा से आए आरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर मनन पांडेय लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए. साथ ही क्वारंटाइन होने के बजाय आस-पास के क्षेत्रों में घूमते नजर आए. ऐसे में पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में प्रोजेक्ट मैनेजर पर मुकदमा दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही आरसीसी प्रोजेक्ट मैनेजर मनन पांडे नोएडा से सुमेरपुर पहुंचे थे, लेकिन उनके द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया. वे खुद क्वारंटाइन होने के बजाय आस-पास घूमते रहे. इस मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की. इसके बाद प्रशासन के निर्देश पर मैनेजर को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया. इधर, शुक्रवार को रुद्रप्रयाग कोतवाल ने प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज दिया है.
पढ़ें: फायर सीजन के लिए नरेंद्र नगर वन प्रभाग ने कसी कमर, शुरू की तैयारियां
कोतवाल केएस बिष्ट ने बताया कि तमाम प्रयासों के बाद भी जिम्मेदार लोग इस तरह की लापरवाही बरत रहे है. इसलिए प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक तीन सौ से अधिक लोगों का लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चालान और दर्जनभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.