रुद्रप्रयाग: जिला अस्पताल में एक नाबालिग और बच्चे की मौत के मामले में राजस्व पुलिस ने कार्रवाई की है.मामले में अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही घटना से जुड़े पहलुओं को देखते हुए मामला रेगुलर पुलिस को सौंपने के लिए भी एक पत्र लिखा है. वहीं, दूसरी और अस्पताल प्रबंधन ने भी मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है.
बता दें कि शुक्रवार दोपहर को एक 17-18 वर्ष की लड़की को उसकी मां उपचार कराने को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची, लेकिन नाबालिग की मां ने चिकित्सकों को यह नहीं बताया कि वह प्रसव पीड़ा से ग्रसित है. चिकित्सक भी नाबालिग का सामान्य उपचार करते रहे. बताया जा रहा है कि देर रात को नाबालिग की मां ने जिला चिकित्सालय में अपनी बेटी का शौचालय में प्रसव कराया. प्रसव के बाद नाबालिग की मौत हो गई. सुबह के समय चिकित्सालय के शौचालय में सफाई कर्मियों को एक नवजात भी मृत मिला.
पढे़ं- ऊर्जा विभाग में अफसर एक... जिम्मेदारियां अनेक, विपक्ष ने भी उठाए सवाल
इस घटना में अस्पताल प्रशासन ने भी अपनी ओर से जांच बैठा दी है. राजस्व क्षेत्र होने के कारण राजस्व पुलिस ने भी कार्रवाई की है. घटना से जुड़े क्षेत्र की राजस्व पुलिस चौकी में अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रभारी नायब तहसीलदार राजपाल सिंह रावत ने बताया बीती रात ही मामले में पॉक्सो और बलात्कार में अज्ञात के खिलाफ मुदकमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है. उन्होंने बताया इस मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने के लिए भी पत्र लिखा गया है. उन्होंने बताया मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है.
पढे़ं- प्रसूता की मौत के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लगे गंभीर आरोप, कई खामियां आईं सामने
वहीं, दूसरी ओर जिला अस्पताल में हुई घटना पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी जांच शुरू कर दी है. मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है. विभाग ने इस मामले की प्राथमिक जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है. जिसमें मृतका के अत्यधिक एनिमिक होने के साथ-साथ अत्यधिक रक्तस्राव होना मौत की वजह बताई गई है.