ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: विवाहिता की मौत मामले में पति और देवरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जखोली ब्लाॉक में 18 जून को विवाहिता आत्महत्या कर ली थी. मामले में मृतका के भाई ने कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसपर पति और देवरानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 में मुकदमा दर्ज किया गया है.

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:14 PM IST

rudraprayag
विवाहिता की मौत का राज

रुद्रप्रयाग: महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पुलिस ने पति और देवरानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 में मुकदमा दर्ज किया है. यह घटना जखोली ब्लॉक के चंदी-कोठियाड़ा गांव की है. यहां विवाहिता मालती देवी ने 18 जून को आत्महत्या कर ली थी. मामले में मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर दी थी.

तहरीर में दलीप सिंह ने कहा है कि बीते 17 जून की रात्रि को उसके जीजा दरम्यान सिंह का फोन आया और कहा कि अपनी बहन को यहां से ले जाओ. 18 जून की सुबह उसकी बहन ने भाभी (दलीप सिंह की पत्नी) को फोन कर बताया कि उसका पति और देवरानी प्रियंका देवी, उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.

पढ़ें: कोटद्वार में 9 दिन में 7 लोगों ने कर ली आत्महत्या !

इस पर जब वे बहन के ससुराल पहुंचे तो पाया कि वह अपने बिस्तर पर मृत पड़ी है. उसकी गर्दन पर चुन्नी का घेरा बंधा हुआ था और आधा हिस्सा पंखे से लटका था. सूचना पर मयाली पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया. मृतका का विवाह 12 वर्ष पहले हुआ था और उसका पांच वर्ष का बेटा भी है. इधर, कोतवाल केएस बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है.

रुद्रप्रयाग: महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पुलिस ने पति और देवरानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 में मुकदमा दर्ज किया है. यह घटना जखोली ब्लॉक के चंदी-कोठियाड़ा गांव की है. यहां विवाहिता मालती देवी ने 18 जून को आत्महत्या कर ली थी. मामले में मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर दी थी.

तहरीर में दलीप सिंह ने कहा है कि बीते 17 जून की रात्रि को उसके जीजा दरम्यान सिंह का फोन आया और कहा कि अपनी बहन को यहां से ले जाओ. 18 जून की सुबह उसकी बहन ने भाभी (दलीप सिंह की पत्नी) को फोन कर बताया कि उसका पति और देवरानी प्रियंका देवी, उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.

पढ़ें: कोटद्वार में 9 दिन में 7 लोगों ने कर ली आत्महत्या !

इस पर जब वे बहन के ससुराल पहुंचे तो पाया कि वह अपने बिस्तर पर मृत पड़ी है. उसकी गर्दन पर चुन्नी का घेरा बंधा हुआ था और आधा हिस्सा पंखे से लटका था. सूचना पर मयाली पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया. मृतका का विवाह 12 वर्ष पहले हुआ था और उसका पांच वर्ष का बेटा भी है. इधर, कोतवाल केएस बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.