रुद्रप्रयाग: कोरोना महामारी को हराने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. रुद्रप्रयाग जिले में पुलिस-प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने में लगातार जुटे हुए हैं. वहीं, पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
रुद्रप्रयाग में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. पुलिस लगातार लोगों को जागरुक करने के लिए लाउड स्पीकर के जरिए भी सभी लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है.
पढ़ें: सलाम है: महिला पुलिसकर्मी परिवार से हैं दूर फिर भी हौसला है भरपूर
लॉकडाउन के बीच लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए भी शासन-प्रशासन की तरफ से प्रयास किये जा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं (दवाईयां, खाद्य प्रदार्थ, डीजल-पेट्रोल, दूध, सब्जी, फल आदि) को छोड़कर सभी सेवाओं को बन्द करने के आदेश भी जारी किये गये हैं.
एसपी नवनीत सिंह ने जिले के सभी थाना और चौकियों को सरकार के आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये हैं. वहीं, लॉकडाउन के दौरान बेवजह घरों से बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. थाना ऊखीमठ पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कुल आठ पर कार्रवाई की.