रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. वहीं, सबसे ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिसमें आम श्रद्धालु से लेकर वीआईपी और सेलिब्रिटी तक शामिल हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान भी बीते रविवार केदारनाथ धाम पहुंचीं. मंगलवार को उन्होंने मंदिर में बाबा केदार की पूजा अर्चना की और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की. सेक्टर मजिस्ट्रेट संदीप भट्ट ने बताया सारा अली खान दो दिनों तक धाम में रुकी थीं.
सारा ने लिया बाबा केदार का आशीर्वाद: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने मंगलवार को केदारनाथ धाम मंदिर पहंचकर बाबा केदार की पूजा अर्चना की और और मुख्य पुजारी का आशीष लिया. इस दौरान उन्होंने तीर्थपुरोहितों से भी बातचीत की. इससे पहले बीते रविवार और सोमवार को सारा ने केदारनाथ में स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कुछ यात्रियों से भी बातचीत की. सारा खान दो दिनों तक केदारनाथ के सानिध्य में रही जिसके बाद वो वापस लौट गई हैं.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर, आने वाले दिनों में मौसम रहेगा मेहरबान
सुशांत संग शूटिंग की यादों को ताजा किया: सारा अली खान केदारनाथ और आसपास के गांवों में भी गईं, जहां पर उन्होंने केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान समय बिताया था. केदारनाथ धाम में दर्शन करने के बाद सारा अली खान ने उन यादों को भी ताजा किया जहां पर उन्होंने अपने को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ शूटिंग की थी. बताया जा रहा है कि सारा अली खान ने गांव की उन महिलाओं से भी बातचीत की, जिनके पास बैठकर अक्सर दोनों कलाकार फिल्म से जुड़ी तैयारियां करते थे. जिन लोगों से सारा ने मुलाकात की उनका कहना है कि उन जगहों पर आकर सारा कई बार भावुक भी हुईं.
सारा की पहली फिल्म थी केदारनाथ: बता दें कि, सारा अली खान पहली बार सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही केदारनाथ आई थीं और यहां पर कई दिनों तक शूटिंग की थी. यह फिल्म केदारनाथ आपदा पर आधारित थी. त्रियुगीनारायण, चोपता और तुंगनाथ पैदल मार्ग पर इस फिल्म के कई दृश्य शूट किए गए थे. फिल्म में सारा एक स्थानीय युवती की भूमिका में थी जबकि दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत ने एक पिट्ठू की भूमिका निभाई थी. वहीं, दूसरी दफा सारा अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ यहां पहुंची थीं.