रुद्रप्रयाग: केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा पूरे देश में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. हर विधानसभा क्षेत्र में मंडल कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को हर व्यक्ति तक केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में महा अभियान को लेकर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने अगस्त्यमुनि में केदारनाथ विधानसभा के पांचों मंडल की कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक ली.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विश्व गुरू बनाने की ओर अग्रसर हैं. ऐसे में पार्टी के हर कार्यकर्ता को एक सैनिक की तरह उनके इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देना है. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी महा जनसंपर्क अभियान के तहत अपने क्षेत्र में हर घर से संपर्क करेंगे. साथ ही स्थानीय विधायक द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी जनता को अवगत कराएंगे. इसके अलावा क्षेत्र के 75 ऐसे व्यक्तियों की सूची भी तैयार करेंगें, जो अपने क्षेत्र में विशिष्टता रखते हैं.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में विहिप मार्गदर्शक मंडल की दो दिवसीय बैठक समाप्त, समलैंगिक विवाह और लैंड जिहाद जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा
जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार जानकारी देते हुए बताया कि महाजन संपर्क अभियान के तहत आगामी दिनों में 14 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिनके माध्यम से कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के सफल 9 वर्षों की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने आगामी लोकसभा चुनाव के देखते हुए हर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को पार्टी कार्यक्रमों को गंभीरता से लेते हए बूथ लेबल पर अपनी पकड़ मजबूत करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि चुनाव में पूरी विधानसभा में 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का लक्ष्य हर हाल में प्राप्त करना है.
ये भी पढ़ें: भाजपा की मसूरी विधानसभा में कार्यसमिति की बैठक, तय किये गये आगामी चुनावों के लक्ष्य