ETV Bharat / state

भरत चौधरी ने निर्वाचन आयोग की नियमों को दिखाया ठेंगा, आज भी कई गांवों में की जनसभा!

चुनाव प्रचार थमने के बावजूद बीजेपी प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने आज भी कई गांवों में जनसंपर्क और चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं, भरत चौधरी के चुनावी जनसभा का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है.

BJP MLA Bharat Chaudhary rally in rudraprayag
भरत चौधरी ने निर्वाचन आयोग की नियमों को दिखाया ठेंगा
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 7:12 PM IST

रुद्रप्रयाग: शनिवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाने के बाद भी रविवार को रुद्रप्रयाग से भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने रानीगढ़ पट्टी के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क और जनसभाएं की. इस दौरान लोगों ने उनकी तस्वीरें खींच ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं, नियमों की धज्जियां उड़ने के बावजूद निर्वाचन अधिकारी सोए हैं. हालांकि, ये वीडियो कब का है, ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.

बता दें कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के तहत शनिवार (12 फरवरी) शाम 5 बजे प्रचार अभियान खत्म हो चुका था. इसके बावजूद रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने रविवार सुबह से देर शाम तक काफिले के साथ रानीगढ़ पट्टी के भुनका, कोदिमा, कोट सहित अन्य गांवों में प्रचार किया. इस दौरान जनसभाएं भी की, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी. भरत चौधरी निर्वाचन आयोग की धज्जियां उड़ाते हुए काफिले के साथ गांवों में पहुंचे. करीब 35 से 40 वाहनों के साथ भरत चौधरी का काफिला गांवों से गुजरा, ताकि मतदाताओं पर उसका असर पड़ सके.

भरत चौधरी ने निर्वाचन आयोग की नियमों को दिखाया ठेंगा

ये भी पढ़ें: अमित शाह की टिप्पणी पर बोले हरदा- 'उत्तराखंड के लिए भौकूंगा, ज्यादा गड़बड़ की तो काटूंगा भी'

कोदिमा में विधायक के स्वागत में डीजे भी लगाया गया था. इसके बाद उन्होंने भुनका में भी जनसभा की, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों को बुलाया गया था. इस दौरान किसी ग्रामीण ने उनकी तस्वीरें खींच ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. भाजपा प्रत्याशी सुबह से देर शाम तक रानीगढ़ पट्टी में वाहनों को दौड़ाते रहे, बावजूद इसके निर्वाचन आयोग के अधिकारी और ऑबजर्वर बेखबर होकर सोये रहे.

रुद्रप्रयाग: शनिवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाने के बाद भी रविवार को रुद्रप्रयाग से भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने रानीगढ़ पट्टी के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क और जनसभाएं की. इस दौरान लोगों ने उनकी तस्वीरें खींच ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं, नियमों की धज्जियां उड़ने के बावजूद निर्वाचन अधिकारी सोए हैं. हालांकि, ये वीडियो कब का है, ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.

बता दें कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के तहत शनिवार (12 फरवरी) शाम 5 बजे प्रचार अभियान खत्म हो चुका था. इसके बावजूद रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने रविवार सुबह से देर शाम तक काफिले के साथ रानीगढ़ पट्टी के भुनका, कोदिमा, कोट सहित अन्य गांवों में प्रचार किया. इस दौरान जनसभाएं भी की, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी. भरत चौधरी निर्वाचन आयोग की धज्जियां उड़ाते हुए काफिले के साथ गांवों में पहुंचे. करीब 35 से 40 वाहनों के साथ भरत चौधरी का काफिला गांवों से गुजरा, ताकि मतदाताओं पर उसका असर पड़ सके.

भरत चौधरी ने निर्वाचन आयोग की नियमों को दिखाया ठेंगा

ये भी पढ़ें: अमित शाह की टिप्पणी पर बोले हरदा- 'उत्तराखंड के लिए भौकूंगा, ज्यादा गड़बड़ की तो काटूंगा भी'

कोदिमा में विधायक के स्वागत में डीजे भी लगाया गया था. इसके बाद उन्होंने भुनका में भी जनसभा की, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों को बुलाया गया था. इस दौरान किसी ग्रामीण ने उनकी तस्वीरें खींच ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. भाजपा प्रत्याशी सुबह से देर शाम तक रानीगढ़ पट्टी में वाहनों को दौड़ाते रहे, बावजूद इसके निर्वाचन आयोग के अधिकारी और ऑबजर्वर बेखबर होकर सोये रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.