ETV Bharat / state

केदारनाथ मंदिर परिक्रमा पथ का भूमि पूजन संपन्न, दर्शन के दौरान जूते-चप्पल होंगे बैन

केदारनाथ मंदिर परिसर (Kedarnath Temple campus) में बाउंड्री वाल के निर्माण के पश्चात यात्री एक निश्चित दूरी तक ही जूते-चप्पल पहन कर जा सकेंगे. बिना बाउंड्री वाल के यात्री मौसम खराब रहने पर जूते-चप्पल पहनकर मंदिर के समीप पहुंच जाते हैं.

kedarnath
केदारनाथ मंदिर में भूमि पूजन.
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 7:26 AM IST

Updated : Jun 25, 2022, 4:11 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ मंदिर परिसर (Kedarnath Temple campus) में परिक्रमा का सीमांकन (बाउंड्री वाल) के साथ प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर भूमि पूजन संपन्न हो गया है. प्रवेश द्वार के निर्माण के बाद उस पर घंटा भी लगाया जाएगा. वहीं बाउंड्री वाल के निर्माण के पश्चात यात्री एक निश्चित दूरी तक ही जूते-चप्पल पहनकर जा सकेंगे.

आपदा से पहले केदारनाथ मंदिर के गेट पर बड़ा सा घंटा लगा था, लेकिन आपदा के बाद यह निर्माण कार्य नहीं किया गया. ऐसे में तीर्थ पुरोहितों की ओर से बार-बार गेट निर्माण के साथ ही घंटा लगाने की मांग की जा रही थी. बीते दिन केदारनाथ धाम में प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. इसके अलावा मंदिर परिसर में बाउंड्री वाल का भी निर्माण किया जायेगा. मंदिर की परिक्रमा पर बाउंड्री वाल के निर्माण के पश्चात यात्री एक निश्चित दूरी तक ही जूते-चप्पल पहन कर जा सकेंगे. बिना बाउंड्री वाल के यात्री मौसम खराब रहने पर जूते-चप्पल पहनकर मंदिर के समीप पहुंच जाते हैं.

kedarnath
केदारनाथ मंदिर परिसर परिक्रमा पथ सीमांकन.

मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि बीते दिनों बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को पत्र लिखकर और दूरभाष पर बात कर मंदिर के चारों ओर पौराणिक शैली में बाउंड्री वाल बनाने को कहा था. इसके अलावा उन्होंने केदारनाथ मास्टर प्लान के मुख्य वास्तुविद धर्मेश गंगानी के साथ स्थलीय निरीक्षण कर इस संबंध में अपने सुझाव दिए थे.
पढ़ें- चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, अफवाहों से बचें, सतपाल महाराज ने की ये अपील

इसके अलावा तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार पर पहले की भांति घंटा स्थापित करने का सुझाव दिया गया था. इसी क्रम में शासन ने बाउंड्री वाल के साथ प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की, जिसकी भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया. केदारनाथ में भूमि पूजन बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, जिला प्रशासन व केदार सभा ने संयुक्त रूप से किया. गेट के भूमि पूजन का कार्यक्रम पंडित संजय कुर्मांचली ने विधि-विधान से संपन्न किया.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ मंदिर परिसर (Kedarnath Temple campus) में परिक्रमा का सीमांकन (बाउंड्री वाल) के साथ प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर भूमि पूजन संपन्न हो गया है. प्रवेश द्वार के निर्माण के बाद उस पर घंटा भी लगाया जाएगा. वहीं बाउंड्री वाल के निर्माण के पश्चात यात्री एक निश्चित दूरी तक ही जूते-चप्पल पहनकर जा सकेंगे.

आपदा से पहले केदारनाथ मंदिर के गेट पर बड़ा सा घंटा लगा था, लेकिन आपदा के बाद यह निर्माण कार्य नहीं किया गया. ऐसे में तीर्थ पुरोहितों की ओर से बार-बार गेट निर्माण के साथ ही घंटा लगाने की मांग की जा रही थी. बीते दिन केदारनाथ धाम में प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. इसके अलावा मंदिर परिसर में बाउंड्री वाल का भी निर्माण किया जायेगा. मंदिर की परिक्रमा पर बाउंड्री वाल के निर्माण के पश्चात यात्री एक निश्चित दूरी तक ही जूते-चप्पल पहन कर जा सकेंगे. बिना बाउंड्री वाल के यात्री मौसम खराब रहने पर जूते-चप्पल पहनकर मंदिर के समीप पहुंच जाते हैं.

kedarnath
केदारनाथ मंदिर परिसर परिक्रमा पथ सीमांकन.

मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि बीते दिनों बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को पत्र लिखकर और दूरभाष पर बात कर मंदिर के चारों ओर पौराणिक शैली में बाउंड्री वाल बनाने को कहा था. इसके अलावा उन्होंने केदारनाथ मास्टर प्लान के मुख्य वास्तुविद धर्मेश गंगानी के साथ स्थलीय निरीक्षण कर इस संबंध में अपने सुझाव दिए थे.
पढ़ें- चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, अफवाहों से बचें, सतपाल महाराज ने की ये अपील

इसके अलावा तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार पर पहले की भांति घंटा स्थापित करने का सुझाव दिया गया था. इसी क्रम में शासन ने बाउंड्री वाल के साथ प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की, जिसकी भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया. केदारनाथ में भूमि पूजन बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, जिला प्रशासन व केदार सभा ने संयुक्त रूप से किया. गेट के भूमि पूजन का कार्यक्रम पंडित संजय कुर्मांचली ने विधि-विधान से संपन्न किया.

Last Updated : Jun 25, 2022, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.