रुद्रप्रयाग: जनपद के अगस्त्यमुनि नगर पंचायत को उत्तराखंड में पीएम आवास योजना में बेस्ट घर बनाने के लिए चयनित किया गया है. एक जनवरी यानी कल एनआईसी रुद्रप्रयाग में भवन स्वामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन सम्मानित किया जाएगा. इधर, अगस्त्यमुनि नगर पंचायत को यह सम्मान मिलने पर लोगों और जनप्रतिनिधियों में खुशी का माहौल है.
गौर हो कि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अंतर्गत पीएम आवास योजना के तहत निर्मित भगवती सिंह निवासी नाकोट का भवन का बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन में प्रथम पुरस्कार के रूप में चुना गया है. एक जनवरी यानी कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कार्यालय सभागार में भगवती सिंह को सम्मानित करेंगे. वहीं इससे पूर्व नगर पंचायत स्वच्छता के क्षेत्र में साल 2019 में राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हो चुकी है. नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 149 आवासों की स्वीकृति मिली थी. जिसमें प्रत्येक लाभार्थी को तीस वर्ग मीटर में एक भवन के साथ ही शौचालय का निर्माण करना शामिल था. इसके लिए प्रत्येक लाभार्थी को तीन किश्तों में धनराशि का भुगतान किया गया. सभी पीएम आवासों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है.
पढ़ें-हरिद्वार पहुंचीं उमा भारती, कुंभ की तैयारियों को लेकर की सरकार की प्रशंसा
भारत सरकार एवं राज्य स्तर की टीमों के निरीक्षण करने का प्रावधान भी इसमें शामिल है. नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में अधिकांश भवनों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भारत सरकार के सर्वेयरों ने विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया. इसमें पीएम आवास शहरी के तहत भगवती सिंह पुत्र आलम सिंह वार्ड नं-06 नाकोट के आवास को उत्तराखंड में बेस्ट आवास कंस्ट्रक्शन में प्रथम पुरस्कार के रूप में चुना गया है. भगवती सिंह को एक जनवरी को जिला कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा. ये नगर पंचायत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बैंजवाल ने नगर पंचायत को पीएम आवास योजना के तहत प्रथम पुरस्कार मिलने पर नगर पंचायत की टीम एवं नगरवासियों को बधाई दी है.