ETV Bharat / state

रात्रि विश्राम के लिए ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची भगवती क्वारिंका, मकर सक्रांति पर होगा मिलन - bhagwati quarinka

आराध्य देवी क्वारिंका की दिवारा यात्रा का रात्रि प्रवास ओंकारेश्वर मंदिर में हुआ. ये मंदिर भगवान केदारनाथ का शीतकालीन गद्दीस्थल भी है.

maa bhagwati
आराध्य देवी क्वारिंका.
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: आराध्य देवी क्वारिंका की दिवारा यात्रा का रात्रि प्रवास ओंकारेश्वर मंदिर में हुआ. ये मंदिर भगवान केदारनाथ का शीतकालीन गद्दीस्थल भी है. ऐसा माना जाता है कि मकर संक्रांति यानि बुधवार के दिन भगवती क्वारिंका देवी और भगवान ओंकारेश्वर का अद्भुत मिलन होगा.

रात्रि विश्राम के लिए ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची भगवती क्वारिंका.

बता दें कि मां भगवती क्वारिंका 91 साल के बाद ऊखीमठ के गांवों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं की कुशलक्षेम पूछ रहीं है. इस मौके पर ग्रामीणों ने भगवती देवी की दिवारा यात्रा पर पुष्प और अक्षतों की वर्षा की और उनका स्वागत किया. अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों से अर्घ्य लगाकर विश्व कल्याण की कामना की. भगवती क्वारिंका देवी की दिवारा यात्रा के आगमन से ऊखीमठ क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. ब्रह्म बेला पर मंगोली गांव में आचार्य मनीष भट्ट, सिद्धेश्वर भट्ट, तुलसीराम भट्ट और कुशलानन्द भट्ट द्वारा पंचांग पूजन के तहत दिवारा यात्रा में साथ चल रहे अनेक देवी-देवताओं के निशाणों की पूजा-अर्चना और महाभिषेक कर आरती की.

ये भी पढ़ें: देहरादून रेलवे स्टेशन के पास मिली अधजली लाश, 20 दिन में दूसरी घटना

वहीं, 11 बजे भगवती क्वारिंका देवी का दिवारा यात्रा की मंगोली गांव में लोगों से कुशलक्षेम पूछी. इस मौके पर दिवारा यात्रा में विभिन्न गांव और मोहल्लों पर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए डंगवाड़ी गांव पहुंची. जबकि, शाम को रात्रि प्रवास के लिए भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने पर प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग, राजीव गैरोला और आशाराम नौटियाल सहित कई पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ दिवारा यात्रा का स्वागत किया. जिसके बाद बुधवार को भगवती क्वारिंका देवी की दिवारा यात्रा अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी.

रुद्रप्रयाग: आराध्य देवी क्वारिंका की दिवारा यात्रा का रात्रि प्रवास ओंकारेश्वर मंदिर में हुआ. ये मंदिर भगवान केदारनाथ का शीतकालीन गद्दीस्थल भी है. ऐसा माना जाता है कि मकर संक्रांति यानि बुधवार के दिन भगवती क्वारिंका देवी और भगवान ओंकारेश्वर का अद्भुत मिलन होगा.

रात्रि विश्राम के लिए ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची भगवती क्वारिंका.

बता दें कि मां भगवती क्वारिंका 91 साल के बाद ऊखीमठ के गांवों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं की कुशलक्षेम पूछ रहीं है. इस मौके पर ग्रामीणों ने भगवती देवी की दिवारा यात्रा पर पुष्प और अक्षतों की वर्षा की और उनका स्वागत किया. अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों से अर्घ्य लगाकर विश्व कल्याण की कामना की. भगवती क्वारिंका देवी की दिवारा यात्रा के आगमन से ऊखीमठ क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. ब्रह्म बेला पर मंगोली गांव में आचार्य मनीष भट्ट, सिद्धेश्वर भट्ट, तुलसीराम भट्ट और कुशलानन्द भट्ट द्वारा पंचांग पूजन के तहत दिवारा यात्रा में साथ चल रहे अनेक देवी-देवताओं के निशाणों की पूजा-अर्चना और महाभिषेक कर आरती की.

ये भी पढ़ें: देहरादून रेलवे स्टेशन के पास मिली अधजली लाश, 20 दिन में दूसरी घटना

वहीं, 11 बजे भगवती क्वारिंका देवी का दिवारा यात्रा की मंगोली गांव में लोगों से कुशलक्षेम पूछी. इस मौके पर दिवारा यात्रा में विभिन्न गांव और मोहल्लों पर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए डंगवाड़ी गांव पहुंची. जबकि, शाम को रात्रि प्रवास के लिए भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने पर प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग, राजीव गैरोला और आशाराम नौटियाल सहित कई पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ दिवारा यात्रा का स्वागत किया. जिसके बाद बुधवार को भगवती क्वारिंका देवी की दिवारा यात्रा अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी.

Intro:92 वर्षों बाद दिवारा यात्रा पर निकली हैं मां भवगती क्वारिंका
बुधवार को होगा मां क्वांरिका और भगवान ओंकारेश्वर का अद्धभुत मिलन
आज रात्रि प्रवास के लिए ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची मां भगवती
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले की पट्टी नागपुर के ग्रामीणों की अराध्य देवी भगवती क्वारिंका की दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर पहुंची। मकर संक्रांति यानि बुधवार को भगवती क्वारिंका देवी व भगवान ओंकारेश्वर का अदभुत मिलन होगा।
Body:बता दें कि मां भगवती क्वारिंका 91 वर्षों बाद ऊखीमठ के गांवों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं की कुशलक्षेम पूछ रही हैं और ग्रामीणों द्वारा भगवती देवी की दिवारा यात्रा का पुष्प, अक्षत्रों से स्वागत किया जा रहा है तथा अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों से अघ्र्य लगाकर विश्व कल्याण की कामना की जा रही है। भगवती क्वारिंका देवी की दिवारा यात्रा के आगमन से ऊखीमठ क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। आज ब्रह्म बेला पर मंगोली गांव में विद्वान आचार्य मनीष भट्ट, सिद्धेश्वर भट्ट, तुलसीराम भट्ट व कुशलानन्द भट्ट द्वारा पंचांग पूजन के तहत भगवती क्वारिंका देवी व दिवारा यात्रा में साथ चल रहे अनेक देवी-देवताओं के निशाणों की पूजा-अर्चना कर महाभिषेक कर आरती उतारी। ठीक 11 बजे भगवती क्वारिंका देवी का दिवारा यात्रा की मंगोली गांव में घर-घर भ्रमण कर कुशलक्षेम पूछी। दिवारा यात्रा विभिन्न गांव व मोहल्लों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए डंगवाड़ी गांव पहुंची और सांय को रात्रि प्रवास के लिए भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने पर प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग, राजीव गैरोला, आशा राम नौटियाल, विजय प्रकाश नौटियाल, सत्य प्रसाद नौटियाल, मुत्युंजय हिरेमठ ने मंत्रोच्चारण के साथ दिवारा यात्रा का स्वागत किया। बुधवार को भगवती क्वारिंका देवी की दिवारा यात्रा अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी।
बाइट - कुंवर सिंह, अध्यक्ष आयोजक समिति Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.