रुद्रप्रयाग: इन दिनों केदारनाथ धाम चारों ओर से बर्फ से ढका हुआ है. धाम की पहाड़ियां, पैदल मार्ग और मंदिर परिसर बर्फ की सफेद से ढकी हुई हैं. जिससे धाम का मनमोहक नजारा देखने को मिल रहा है. बाबा केदार के धाम में दूर-दूर तक बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.
गौर हो कि बाबा केदार के धाम में हरेक वस्तु बर्फ से ढकी हुई है. यहां तक कि मंदाकिनी और सरस्वती नदी के ऊपर भी बर्फ जमीं हुई है. धाम में चारों ओर नजर घुमाने पर सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. कई स्थानों पर दो फीट तो कई स्थानों पर इससे भी अधिक बर्फ जमीं हुई है.
पढ़ें: शहर में जाम के झाम से लोग परेशान, रेंगते दिखाई दिए वाहन
16 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद किए गए थे. अब मई माह में केदारनाथ के कपाट खुलने हैं. इससे पूर्व यात्रा की तैयारियां भी शुरू की जाने लगी हैं, लेकिन केदारनाथ धाम में अभी बर्फ की मोटी परत जमीं हुई है.