रुद्रप्रयाग: जिले के रानीगढ़ पट्टी की ग्राम पंचायत बणखिल में भालू के आतंक से ग्रामीण भयभीत है. भालू पालतू जानवरों का शिकार कर रहा है, जिस कारण ग्रामीणों को खासा नुकसान हो रहा है. अब तक गांव के सभी परिवार प्रभावित हो चुके हैं. भालू एक दर्जन पशुओं को मार चुका है. दुधारू पशुओं की मौत से अब ग्रामीणों के सामने आर्थिकी का भी संकट गहराने लगा है.
बता दें, पिछले तीन-चार सालों से लगातार रानीगढ़ पट्टी के गडोरा ग्राम पंचायत की बणखिल गांव के लोग शीतकाल में भारी नुकसान झेलने को मजबूर हैं. ग्रामीण किसी तरह से दुग्ध उत्पादन के जरिये अपनी आजीविका चला रहे हैं लेकिन भालू मवेशियों को निवाला बनाये जाने से ग्रामीणों के सामने आर्थिक संकट की समस्या उत्पन्न होने लगी है.
ग्रामीणों ने बताया कि भालू प्रत्येक ग्रामीण के दुधारू पशु को अपना निवाला बना चुका है. शाम होते ही ग्रामीणों के गौशालाओं को तोड़कर बैल और गायों पर हमला कर उन्हें अपना निवाला बना रहा हैं, यहां तक की गाय को गौशाला में मार कर काफी दूर तक ले जा रहा है. ऐसे में ग्रामीण काफी परेशान हैं.
पढ़ें- हल्द्वानी में पुलिस ने 9 जुआरियों को दबोचा, 10 लाख की नकदी बरामद
इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लेकर वन विभाग के अधिकारीयों को कई बार सूचित कर दिया गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो हुई. वन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि जंगली जानवर को पकड़ने के प्रसास किए जा रहे हैं.