ETV Bharat / state

उत्तराखंड चुनाव बना बीजेपी की नाक का सवाल, उत्तराखंडी टोपी लगाए पहाड़ियों के द्वार पहुंचे शाह - रुद्रप्रयाग में अमित शाह डोर टू डोर कैंपेन

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव बीजेपी की नाक का सवाल बना हुआ है. ऐसा इन दिनों चुनावी सरगर्मियों को देखकर जाहिर हो रहा है. जी हां, देश के गृह मंत्री अमित शाह पहाड़ी टोपी लगाए पहाड़ों की संकरी गलियों में पर्चे बांट रहे हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है, कहीं न कहीं उत्तराखंड ब्रह्मकमल टोपी के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है.

amit shah wear pahari topi
उत्तराखंडी टोपी लगाए पहाड़ियों के द्वार पहुंचे शाह
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 7:19 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड का चुनाव भाजपा के लिए नाक का सवाल बन चुका है, यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर पर उत्तराखंडी टोपी लगा रहे हैं तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह खुद उत्तराखंड की जनता के दरवाजों पर दस्तक दे रहे हैं. जिनकी टोपी पर चर्चा आम हो गई है, विपक्ष इसे अपने चुनावी कैंपेन से जोड़ रहा है.

बात उत्तराखंड से प्रधानमंत्री के विशेष लगाव की हो या फिर आज रुद्रप्रयाग में जनता की दहलीज पर पहुंचे अमित शाह के दौरे की, हर हाल में भाजपा के लिए उत्तराखंड का विधानसभा चुनाव पार्टी की साख की लड़ाई बन चुका है. छोटे से राज्य उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गृह मंत्री अमित शाह के कई दौरे हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश की तुलना में उत्तराखंड बेहद छोटा राज्य है लेकिन इसके बावजूद भी 70 विधानसभाओं का यह राज्य भारतीय जनता पार्टी के लिए कितना महत्वपूर्ण है, उत्तराखंड में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की सक्रियता से इसका अनुमान लगाया जा सकता है.

amit shah wear pahari topi
उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी पहनकर निकले अमित शाह.

ये भी पढ़ेंः ...और पीएम मोदी के पहनते ही चर्चा में आ गई उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी, जानें सब कुछ

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जिस तरह से आज देश के गृह मंत्री अमित शाह पहाड़ों पर उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे थे, उसके बाद यह अंदाजा लगाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है कि बीजेपी 2022 में होने जा रहे चुनावी युद्ध में हरसंभव जीत की कोशिश करना चाहती है.

उत्तराखंड में पहली बार किसी केंद्रीय गृहमंत्री को लोगों ने देखा जो लोगों के दरवाजे तक खुद पहुंचे. हालांकि, राजनीतिक जानकार यही मान रहे हैं साल 2017 का चुनाव भले ही उत्तराखंड में बीजेपी ने मोदी लहर में जीत लिया हो लेकिन इस बार टक्कर कांटे की है. तीन-तीन मुख्यमंत्रियों का बदलना और हरक सिंह से लेकर यशपाल आर्य जैसे नेताओं का बीजेपी से टूटकर कांग्रेस में जाना बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है और यही कारण है की पार्टी किसी भी कीमत पर इस चुनावों में पीछे नहीं रहना चाहती है.

amit shah wear pahari topi
पहाड़ी टोपी में गृह मंत्री अमित शाह.

ये भी पढ़ेंः सीएम धामी ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस पर पूरे देश को संबोधित करते हुए उत्तराखंडी टोपी लगाई तो उसके बाद कांग्रेस का आईटी सेल इस पर तुरंत एक्टिव हो गया और कांग्रेस ने बीजेपी को याद दिलाया कि उत्तराखंडी टोपी हम पहले ही अपने चुनावी कैंपेन की लॉन्चिंग पर लगा चुके हैं और पीएम मोदी कांग्रेस की नकल कर रहे हैं. यही नहीं, उत्तराखंड और उत्तराखंडी टोपी आजकल इतनी ट्रेंड में है कि शुक्रवार को जब गृह मंत्री अमित शाह रुद्रप्रयाग पहुंचे तो वहां पर भी लोगों ने उन्हें पहाड़ी टोपी पहना दी, जिसे शाह ने खुशी-खुशी पहना भी.

amit shah wear pahari topi
रुद्रप्रयाग में डोर टू डोर कैंपेन करते अमित शाह.

ये भी पढ़ेंः बाबा रुद्रनाथ की नगरी पहुंचकर शाह ने की डोर-टू-डोर कैंपेनिंग, पूर्व सैनिकों से किया संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले देहरादून और हल्द्वानी में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. इतना ही नहीं, गृह मंत्री से लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह से लेकर तमाम बड़े और छोटे नेता पहाड़ों पर लोगों के बीच पहले ही पहुंच चुके हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा विधानसभा चुनाव में टोपी पहनने से बीजेपी को कितना लाभ मिलता है?

देहरादून: उत्तराखंड का चुनाव भाजपा के लिए नाक का सवाल बन चुका है, यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर पर उत्तराखंडी टोपी लगा रहे हैं तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह खुद उत्तराखंड की जनता के दरवाजों पर दस्तक दे रहे हैं. जिनकी टोपी पर चर्चा आम हो गई है, विपक्ष इसे अपने चुनावी कैंपेन से जोड़ रहा है.

बात उत्तराखंड से प्रधानमंत्री के विशेष लगाव की हो या फिर आज रुद्रप्रयाग में जनता की दहलीज पर पहुंचे अमित शाह के दौरे की, हर हाल में भाजपा के लिए उत्तराखंड का विधानसभा चुनाव पार्टी की साख की लड़ाई बन चुका है. छोटे से राज्य उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गृह मंत्री अमित शाह के कई दौरे हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश की तुलना में उत्तराखंड बेहद छोटा राज्य है लेकिन इसके बावजूद भी 70 विधानसभाओं का यह राज्य भारतीय जनता पार्टी के लिए कितना महत्वपूर्ण है, उत्तराखंड में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की सक्रियता से इसका अनुमान लगाया जा सकता है.

amit shah wear pahari topi
उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी पहनकर निकले अमित शाह.

ये भी पढ़ेंः ...और पीएम मोदी के पहनते ही चर्चा में आ गई उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी, जानें सब कुछ

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जिस तरह से आज देश के गृह मंत्री अमित शाह पहाड़ों पर उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे थे, उसके बाद यह अंदाजा लगाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है कि बीजेपी 2022 में होने जा रहे चुनावी युद्ध में हरसंभव जीत की कोशिश करना चाहती है.

उत्तराखंड में पहली बार किसी केंद्रीय गृहमंत्री को लोगों ने देखा जो लोगों के दरवाजे तक खुद पहुंचे. हालांकि, राजनीतिक जानकार यही मान रहे हैं साल 2017 का चुनाव भले ही उत्तराखंड में बीजेपी ने मोदी लहर में जीत लिया हो लेकिन इस बार टक्कर कांटे की है. तीन-तीन मुख्यमंत्रियों का बदलना और हरक सिंह से लेकर यशपाल आर्य जैसे नेताओं का बीजेपी से टूटकर कांग्रेस में जाना बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है और यही कारण है की पार्टी किसी भी कीमत पर इस चुनावों में पीछे नहीं रहना चाहती है.

amit shah wear pahari topi
पहाड़ी टोपी में गृह मंत्री अमित शाह.

ये भी पढ़ेंः सीएम धामी ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस पर पूरे देश को संबोधित करते हुए उत्तराखंडी टोपी लगाई तो उसके बाद कांग्रेस का आईटी सेल इस पर तुरंत एक्टिव हो गया और कांग्रेस ने बीजेपी को याद दिलाया कि उत्तराखंडी टोपी हम पहले ही अपने चुनावी कैंपेन की लॉन्चिंग पर लगा चुके हैं और पीएम मोदी कांग्रेस की नकल कर रहे हैं. यही नहीं, उत्तराखंड और उत्तराखंडी टोपी आजकल इतनी ट्रेंड में है कि शुक्रवार को जब गृह मंत्री अमित शाह रुद्रप्रयाग पहुंचे तो वहां पर भी लोगों ने उन्हें पहाड़ी टोपी पहना दी, जिसे शाह ने खुशी-खुशी पहना भी.

amit shah wear pahari topi
रुद्रप्रयाग में डोर टू डोर कैंपेन करते अमित शाह.

ये भी पढ़ेंः बाबा रुद्रनाथ की नगरी पहुंचकर शाह ने की डोर-टू-डोर कैंपेनिंग, पूर्व सैनिकों से किया संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले देहरादून और हल्द्वानी में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. इतना ही नहीं, गृह मंत्री से लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह से लेकर तमाम बड़े और छोटे नेता पहाड़ों पर लोगों के बीच पहले ही पहुंच चुके हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा विधानसभा चुनाव में टोपी पहनने से बीजेपी को कितना लाभ मिलता है?

Last Updated : Jan 28, 2022, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.