ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: सामान्य से 15 मीटर ऊपर बह रही अलकनंदा नदी, अलर्ट - Alaknanda River News

रुद्रप्रयाग के अधिकांश क्षेत्रों में 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है. अलकनंदा नदी उफान पर बह रही है. जिसको लेकर प्रशासन ने नदी किनारे गांव वालों को अलर्ट कर दिया है.

सामान्य से 15 मीटर ऊपर बह रही अलकनंदा
सामान्य से 15 मीटर ऊपर बह रही अलकनंदा
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 7:18 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के अधिकांश क्षेत्रों में 3 दिनों से लगातार बारिश जारी है. मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक बारिश की चेतावनी दी है. बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं अलकनंदा नदी उफान पर बह रही है. नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण रुद्रप्रयाग में नदी किनारे स्थित सभी घाट जलमग्न हो गए हैं. नदी अपने सामान्य बहाव क्षेत्र से लगभग 15 मीटर ऊपर बह रही है, बढ़ते जलस्तर के कारण फिलहाल नदी किनारे स्थित घाटों पर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश तबाही मचा रही है.

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है. खासकर अलकनंदा नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि ऊंचाई वाले इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में छोटी-छोटी नदियों का भी जल स्तर बढ़ गया है. रुद्रप्रयाग में पुनाड़ गदेरे की बात करें तो वहां पानी काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि नदियों किनारे बने घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान भी तैनात किये गए हैं, जिससे कोई अनहोनी न हो.

सामान्य से 15 मीटर ऊपर बह रही अलकनंदा

पढ़ें- अधर में लटके कुंभ निर्माण कार्य, गंगा बंदी की अवधि बढ़ाने की मांग

वहीं प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को भी अलर्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा पड़ाव में भी लगातार बारिश जारी है. ऐसे में तीर्थ यात्रियों को सावधानी पूर्वक यात्रा करवाई जा रही है. बताया कि डेढ़ सौ के करीब तीर्थ यात्री हर दिन बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग और पंजीकरण के बाद भेजा जा रहा है.

रुद्रप्रयाग: जिले के अधिकांश क्षेत्रों में 3 दिनों से लगातार बारिश जारी है. मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक बारिश की चेतावनी दी है. बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं अलकनंदा नदी उफान पर बह रही है. नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण रुद्रप्रयाग में नदी किनारे स्थित सभी घाट जलमग्न हो गए हैं. नदी अपने सामान्य बहाव क्षेत्र से लगभग 15 मीटर ऊपर बह रही है, बढ़ते जलस्तर के कारण फिलहाल नदी किनारे स्थित घाटों पर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश तबाही मचा रही है.

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है. खासकर अलकनंदा नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि ऊंचाई वाले इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में छोटी-छोटी नदियों का भी जल स्तर बढ़ गया है. रुद्रप्रयाग में पुनाड़ गदेरे की बात करें तो वहां पानी काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि नदियों किनारे बने घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान भी तैनात किये गए हैं, जिससे कोई अनहोनी न हो.

सामान्य से 15 मीटर ऊपर बह रही अलकनंदा

पढ़ें- अधर में लटके कुंभ निर्माण कार्य, गंगा बंदी की अवधि बढ़ाने की मांग

वहीं प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को भी अलर्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा पड़ाव में भी लगातार बारिश जारी है. ऐसे में तीर्थ यात्रियों को सावधानी पूर्वक यात्रा करवाई जा रही है. बताया कि डेढ़ सौ के करीब तीर्थ यात्री हर दिन बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग और पंजीकरण के बाद भेजा जा रहा है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.