रुद्रप्रयाग: रविवार को बसुकेदार क्षेत्र के एक गांव में महिला ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली है, जिसकी सूचना लोगों ने राजस्व उपनिरीक्षक को दी. मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे कि कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जबकि, आत्महत्या को लेकर गांव में तरह-तरह की बातें भी शुरू हो गई हैं.
पढ़े- कारगिल विजय दिवस: आखिर कब मिलेगा शहीद की शहादत को सम्मान, 21 साल बाद भी वादे अधूरे
मिली जानकारी के अनुसार तहसील बसुकेदार के अंतर्गत जोला बडे़थ गांव की प्रियंका देवी पत्नी गजेंद्र ने अपने घर से 200 मीटर की दूरी पर पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर दी है. वहीं, आत्महत्या की खबर जब पूरे गांव में फैली तो सूचना राजस्व उपनिरीक्षक भीरी को दी गई. सूचना मिलते ही पटवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को पेड़ से निकालकर पंचायत नामा भरने के साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. बताया जा रहा है की महिला के दो बच्चे भी हैं. वहीं, अभी आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है.