रुद्रप्रयाग: अस्पताल में एक मरीज को खून की आवश्यकता पड़ी. ऐसे में एक पुलिसकर्मी ने स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आगे आकर नजीर पेश की है. वहीं, मरीज के परिजनों ने रक्तदान के लिए पुलिसकर्मी का आभार जताया है.
मिली जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के कर्णप्रयाग की 17 वर्षीय तुनजा के पैर में किसी कारणवश गांठ बन गई थी. जिसे उपचार के लिए उसके घरवाले जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुंचे. डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह देते हुए 2 यूनिट B+ ब्लडग्रुप की व्यवस्था किए जाने की बात कही.
उपनिरीक्षक अभिसूचना राजेन्द्र सिंह रावत ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस कार्यालय को दी. कोरोना काल के चलते इस वक्त रक्तदान शिविर न लग पाने की वजह से विभिन्न अस्पताल रक्त की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में प्रभारी आशुलिपिक ने पुलिस कार्मिकों के लिए तैयार किए गए व्हाट्सअप ग्रुप एवं अन्य ग्रुप में यह सूचना भेजी.
पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यपाल का संदेश, कहा- अपने-अपने घरों में करें योगाभ्यास
इस सूचना को पढ़कर पुलिस कार्मिक दीपक पिलंगवाल सीधे जिला चिकित्सालय पहुंचे. दीपक ने जरूरतमन्द व्यक्ति से संपर्क साधा और एक यूनिट ब्लड डोनेट किया. इस पर मरीज के परिजनों ने पुलिसकर्मी का आभार जताया है.